क्राइम देश

ओडिशाः गुस्साई भीड़ ने महिला की पीट-पीटकर कर दी हत्या, 33 गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

भुवनेश्वर। ओडिशा (Odisha) के गंजम जिले (Ganjam district) में 50 वर्षीय महिला की हत्या (female murder) करने के आरोप में 33 लोगों को गिरफ्तार (33 people arrested) किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के पति की ओर से एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसमें कहा गया था कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह घटना कबीसूर्या नगर थाना क्षेत्र के मधुरचुआ गांव की है।

पुलिस ऑफिसर ने बताया कि युधिष्ठिर नायक ने बटु नायक के खिलाफ अपशब्द कहने और हमला करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार रात उसके घर पर हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने युधिष्ठिर के परिवार पर जादू-टोना करने का संदेह करते हुए कुछ दिनों पहले उन्हें निशाना बनाया था।


पिता के साथ अस्पताल में थे बेटे
अधिकारी ने बताया, ‘हमले के बाद युधिष्ठिर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों बेटे उनके साथ अस्पताल में ही थे। हालांकि, जब वे घर लौटे तो उन्होंने अपनी मां को मृत हालत में पाया। महिला के शव पर हमले के कई निशान हैं। इससे मालूम होता है कि उस पर हमला किया गया है।’

गांव में सशस्त्र बलों को किया गया तैनात
पुरुषोत्तमपुर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रजनीकांत सामल ने कहा कि गांव में सशस्त्र बलों को तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। महिला की हत्या मामले में 20 महिलाओं समेत 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि बुधवार रात के हमले का जादू-टोना करने के आरोप से कोई संबंध नहीं है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Share:

Next Post

US: चुनावी विज्ञापनों में गड़बड़ी के मामले में Meta पर दो अरब से ज्यादा का जुर्माना

Fri Oct 28 , 2022
सिएटल। अमेरिका (America) में चुनावी विज्ञापनों से जुड़ी गड़बड़ियों (Election ads errors) के लिए वाशिंगटन राज्य की एक अदालत ने बुधवार को फेसबुक की मूल कंपनी मेटा (Facebook’s parent company Meta) पर लगभग 2.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (25 million US dollars) यानी 2 अरब रुपये से ज्यादा का जुर्माना (Fine of more than Rs 2 […]