टेक्‍नोलॉजी

इन शानदार फीचर्स के साथ odyssey g9 और g7 गेमिंग मॉनिटर्स भारत में हुए लांच

आधनिक टेक्‍नोलॉजी के युग में इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने अपने नए कर्व्ड Odyssey G9 और G7 गेमिंग मॉनिटर्स नई रेंज व शानदार फीचर्स के साथ में भारत में लांच कर दिया है। सीईएस 2020 में प्रदर्शित किए गए यह मॉनिटर्स एक साथ कम्फरटेबल कर्वेचर, इमर्सिव इंटरैक्शन और परफेक्ट पिक्चर क्वालिटी उपलब्ध कराने के जरिए गेमिंग अनुभव को पुर्नपरिभाषित करेंगे।
Odyssey मॉनिटर्स दुनिया के पहले 1000R गेमिंग मॉनिटर्स हैं, इसका मतलब है कि इसमें 1,000 मिलीमीटर का कर्वेचर रेडियस है जो कि आंखों पर पड़ने वाले तनाव को कम करता है
आपको बता दें कि Odyssey मॉनिटर्स को अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेशन संगठन TÜV Rheinland द्वारा प्रमाणित किया गया है। इसने सैमसंग को इंडस्ट्री का पहला हाई परफॉर्मेंस 1000R कर्व्ड डिस्प्ले और आई कम्फर्ट सर्टिफिकेट प्रदान किया है। Odyssey मॉनिटर्स 1ms रिस्पॉन्स टाइम और 240Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करते हैं, जो एक पारंपरिक स्क्रीन की तुलना में प्रति सेकेंड चार गुना अधिक फ्रेम्स को प्रदर्शित करती है। Odyssey मॉनिटर क्रिस्टल क्लियर QLED पिक्चर क्वालिटी के साथ दुनिया का पहला डुअल क्वॉड हाई-डेफिनिशन (DQHD) मॉनिटर है, जो इमर्सिव गेमिंग अनुभव के लिए अविश्वसनीय रूप से विस्तृत, पिन-शार्प इमेज प्रदान करता है।

सैमसंग का सबसे नया गेमिंग मॉनिटर NVIDIA G-SYNC सुसंगता और DP1.4 पर एडेप्टिव सिंक को सपोर्ट करता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि Odyssey मॉनिटर ग्राफिक्स कार्ड के प्रत्येक फ्रेम से मेल खाए, ताकि गेमर्स किसी भी फ्रेम से कभी न चूकें। डिजाइन के मोर्चे पर, दोनों मॉनिटर्स को गेमिंग मॉनिटर्स की तरह से दिखाने के लिए पूरी तरह से नए तरीके से डिजाइन किया गया है।

कीमत और उपलब्धता
बात करें कीमत की तों सैमसंग का Odyssey G9-49 इंच और G7 32 इंच और 27 इंच मॉडल भारत में 25 नवंबर से लेकर 31 दिसंबर, 2020 तक स्पेशल गिफ्ट ऑफर्स के साथ प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे।

Odyssey G9: अधिक इमर्सिव गेमिंग अनुभव
49 इंच G9 दुनिया का पहला डुअल क्वॉड हाई-डेफिनिशन (DQHD; 5120×1440 रेजोल्यूशन) गेमिंग मॉनिटर है, जिसमें 240Hz रिफ्रेश रेट, 1ms रिस्पॉन्स टाइम, 32:9 आस्पेक्ट रेश्यो, गहरा और इमरसिव 1000R कर्वेचर और 1000 cd/m2 का पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स हैं। मॉनिटर में HDR1000 VA पैनल के साथ क्वॉन्टम डॉट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। इंडस्ट्री अग्रणी 1000R कर्व के साथ क्विक रिस्पॉन्स टाइम और रिफ्रेश रेट का मिश्रण व्यवधान और लैग टाइम को खत्म करता है, जो महत्वपूर्ण गेमिंग क्षणों के लिए अल्ट्रा-स्मूथ स्क्रीन ट्रांजिशन प्रदान करता है, जहां क्षण भर का व्यवधान का मतलब होगा जीत और हार के बीच अंतर।

Odyssey G7: एकदम नया गेमिंग अनुभव
G7 में भी G9 की तरह ही क्विक रिस्पॉन्स टाइम और रिफ्रेश रेट, डीप कर्व्ड डिस्प्ले और ओवरऑल परफॉर्मेंस छोटे 32 इंच और 27 इंच मॉडल्स में मिलते हैं। G7 का क्वॉड-हाई डेफिनिशन (2560×1440 रेजॉल्यूशन), 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो और HDR600 VA पैनल एक 600 cd/m2 पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके अलावा, G7 की क्वॉन्टम डॉट टेक्नोलॉजी के साथ QLED स्क्रीन सटीक कलर रिप्रोडक्शन की असाधारण विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है, जो चमकदार रोशनी में भी क्रिस्प और क्लियर बनी रहती हे।

Share:

Next Post

मप्र में कोरोना से और 12 मौतें, 1668 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,99,952 हुई

Fri Nov 27 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक सप्ताह से कोरोना के नये मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1668 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 99 हजार 952 और मृतकों की संख्या 3209 हो […]