उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

छठ पर्व पर आज सूर्य को दिया अघ्र्य

  • कल शाम अस्त होते सूर्य को अघ्र्य दिया गया-चार दिवसीय छठ पर्व का हुआ समापन
  • आज शाम घाटों पर रौनक, गूंजेंगे छठी मैया के गीत

उज्जैन। छठ महापर्व के तीसरे दिन कल शाम व्रतधारी महिलाओं ने शिप्रा के जल में खड़े होकर गोधूलि बेला में अस्त होते सूर्य को अघ्र्य दिया, वहीं आज सुबह रामघाट सहित अन्य घाटों पर उगते सूर्य को अघ्र्य देकर चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन किया। शाम को गंगाजल मिश्रित जल से स्नान और भगवान सूर्य का ध्यान कर छठी मैया का पूजन किया गया, जिसके बाद खरना का प्रसाद ग्रहण किया गया और 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हुआ। व्रती आज सुबह भी अघ्र्य दे रहे हैं।



कल शाम शहर में स्थित शिप्रा तट पर व्रतधारी पहुंचेंगे थे और डूबते सूर्य को अघ्र्य दिया गया था। घाटों पर कल शाम पूर्वोत्तर की संस्कृति तो नजर आई ही, साथ ही छठी मैया के गीतों की गूंज भी सुनाई दी। चार दिवसीय इस पर्व को मनाने के लिए शहर और आसपास में रहने वाले पूर्वोत्तर समाज के घरों में कई दिनों से तैयारियां चल रही हंै। शहर से बाहर काम करने वाले घर के सदस्य भी इस पर्व को मनाने के लिए लौट आए हैं। उज्जैन में पूर्वोत्तर के हजारों लोग निवास करते हैं। आज सुबह सभी ने शिप्रा तट पर सुनहरी भोर में उगते सूर्य को अघ्र्य दिया और छठ मैया का पूजन किया। इसी के साथ 4 दिन से चल रहे छठ महापर्व का आज पूर्वांचल वासियों ने समापन किया।

अघ्र्य देकर उपवास तोड़ा
आज व्रतकारियों ने पानी में खड़े होकर उगते सूर्य को अघ्र्य दिया। इसे उषा अघ्र्य या पारण दिवस भी कहते हैं। अघ्र्य देने के बाद व्रती महिलाएं सात या ग्यारह बार परिक्रमा कर एक-दूसरे को प्रसाद देकर व्रत खोलती नजर आई। इसी के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ा गया और छठ पर्व का समापन हुआ।

बाजार और घाटों पर रौनक
छठ पर्व की पूजा में इस्तेमाल होने वाली पूजन सामग्री और फल की खरीदी के लिए आज सुबह से बाजार में काफी रौनक नजर आ रही है। पुरुष सुबह से ही बाजार पहुंचकर फलों के साथ ही टोकरी की खरीदारी में लगे हुए हैं। छठ पूजा के लिए बाजार में बांस की टोकरी, सूप, गन्ना, अदरक का पौधा, मीठा नींबू, सिंदूर के साथ ही कई अन्य सामान और फल नजर आ रहे हैं, जो पूजा में प्रमुख तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं।

Share:

Next Post

20 से अधिक निजी अस्पतालों को निगम ने थमाए नोटिस

Thu Nov 11 , 2021
मामला फायर सेफ्टी मापदंडों के उल्लंघन का, भोपाल हादसे के बाद उज्जैन के अस्पतालों की एक बार फिर जांच-पड़ताल शुरू उज्जैन। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में हुए अग्निकांड और उसमें 8 बच्चों की मौत, जिन्हें प्रशासन 4 ही बताता रहा है, के चलते अब सभी अस्पतालों के फायर सेफ्टी ऑडिट करवाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने […]