देश

झंडारोहण के दौरान अफसर को लगी गोली, बहता रहा खून फिर भी फरहाया तिरंगा

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गणतंत्र दिवस के मौके पर डोईवाला में एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई. डोईवाला शुगर मिल में शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी से ध्वजारोहण से पहले अचानक गोली चल गई. गोली लगने से शुगर मिल के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर सीनीयर पीसीएस अधिकारी दिनेश प्रताप घायल हो गए. उनके पेट से खून निकलने लगा. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. आनन-फानन में शुगर मिल के सुरक्षाकर्मी को निलंबित कर जांच कमेटी गठित कर दी गई है.


26 जनवरी को ध्वजारोहण के समय शुगर मिल में नियुक्त सुरक्षा गार्ड सुभाष वर्मा द्वारा हर्ष फायरिंग की गई. गार्ड के द्वारा लापरवाही तरीके से हर्ष फायरिंग किए जाने पर बंदूक से गोली चल गई. गोली जमीन से टकराकर छर्रे सीधे शुगर मिल के अधिकारी के पेट पर लग गए. जिससे वह घायल हो गए. पेट से खून निकलने लगा. घायल होने के बाद भी पीसीएस अधिकारी दिनेश प्रताप झंडा फहराते रहे. इसके बाद शुगर मिल के स्टाफ ने उन्हें सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

जिस दौरान शुगर मिल में हर्ष फायरिंग हुई. उस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, मिल स्टॉफ और अन्य लोग भी वहां मौजूद थे. बड़ी संख्या में लोगों के मौजूद रहने के चलते घटना और भी ज्यादा संगीन हो सकती थी. इसको देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर डोईवाला पुलिस ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए धारा 338 व 30 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी सुरक्षाकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है. झंडारोहण के दौरान शुगर मिल का सुरक्षकर्मी हर्ष फायरिंग के लिए बंदूक उठाता है. बंदूक को आसमान में करने की बजाए नीचे के दौरान ही गोली चल गई. इससे गोली जमीन में टकराते हुए उसके छर्रे शुगर मिल के अधिकारी के पेट में जा लगे.

Share:

Next Post

पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर, CM नीतीश आज कभी भी कर सकते हैं इस्तीफे का ऐलान

Sat Jan 27 , 2024
नई दिल्ली: बिहार की राजनीति में भूचाल आया है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सीएम पद से इस्तीफे की आधिकारिक घोषणा होना बाकी रह गई है. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार शाम तक अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप देंगे. वहीं, दिल्ली से लेकर पटना तक मीटिंग हो रही हैं. आरजेडी विधायकों के साथ […]