इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर एयरपोर्ट के निजीकरण का विरोध कोर्ट जाएंगे अधिकारी-कर्मचारी


एम्प्लाइज यूनियन बना रही है योजना
राज्य सरकार द्वारा अहस्तांतरणीय की रखी गई थी शर्त
इंदौर।  इंदौर (Indore)  सहित देश के 13 एयरपोर्ट (airport) के निजीकरण (privatization) के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी बोर्ड (airport authority board) द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश के बाद निजीकरण का विरोध तेज हो गया है। इंदौर एयरपोर्ट के अधिकारी-कर्मचारी इसके विरोध में कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। इनका नेतृत्व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एम्प्लाइज यूनियन (employees union) द्वारा किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि करीब तीन साल पहले इंदौर सहित 13 एयरपोर्ट (airport) के निजीकरण (privatization)  का प्रस्ताव तैयार किया गया था। तब से ही यूनियन द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। इसके विरोध में इंदौर (Indore)  में कई बार अधिकारी-कर्मचारी धरना, प्रदर्शन सहित हड़ताल भी कर चुके हैं। हाल ही में अथॉरिटी ने बोर्ड बैठक आयोजित कर 13 एयरपोर्ट (airport)  के निजीकरण (privatization)  के तहत टेंडर प्रक्रिया शुरू जाने की मंजूरी दी है। इनमें इंदौर (Indore)  का नाम भी शामिल है। इसके बाद विरोध कर रही यूनियन ने कड़े कदम उठाने की तैयारी की है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एम्प्लाइज यूनियन इंदौर के सचिव रामस्वरूप यादव (ramswaroop yadav) ने बताया कि यूनियन द्वारा शुरुआत से ही सरकार के इस फैसले का विरोध किया जा रहा है। विरोध का प्रमुख कारण यह है कि जो एयरपोर्ट (airport) फायदे में हैं उन्हें सरकार क्यों निजी हाथों में दे रही है। इंदौर सहित प्रमुख बड़े एयरपोर्ट कई सालों से अथॉरिटी को भारी लाभ पहुंचा रहे हैं। इसके बाद भी निजी कंपनियों को क्यों फायदा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी यूनियन जयपुर (jaipur), त्रिवेंद्रम (trivandrum) और गुवाहाटी (guwahati) एयरपोर्ट के निजीकरण (privatization)  के विरोध में कोर्ट जा चुकी है।


कोर्ट में जमीन मिलने की शर्तों को बनाएंगे मुद्दा
यादव ने बताया कि हम कोर्ट में एयरपोर्ट (airport)  विस्तार के लिए जो जमीन दी गई थी उसकी शर्तों को भी आधार बनाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार ने जमीन देते वक्त शर्त रखी थी कि इस जमीन को हस्तांतरित नहीं किया जा सकेगा। इसके बावजूद कैसे एयरपोर्ट को किसी निजी कंपनी को दिया जा सकता है।
प्रदेश सरकार से भी विरोध की अपील
चेन्नई एयरपोर्ट (chennai airport) के निजीकरण (privatization)  के प्रस्ताव के बाद तमिलनाडु सरकार ने खुलकर विरोध किया है। इसके बाद यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में जा चुका है। इसी तरह यूनियन मध्यप्रदेश सरकार से भी निजीकरण का विरोध की मांग करेगी।


रोजगार जाएंगे…सुविधाएं भी महंगी होंगी
यादव ने बताया कि निजीकरण होने पर एयरपोर्ट (airport)  अथॉरिटी के अधिकारी-कर्मचारियों की नौकरी पर संकट छाएगा। इसके साथ ही निजी हाथों (private hands) में जाने पर कंपनी मुनाफा कमाने के लिए सुविधाओं को महंगा करेगी। इसका असर यात्रियों की जेब पर पड़ेगा।
निजीकरण की सूची में शामिल हैं ये एयरपोर्ट
सरकार द्वारा जिन 13 एयरपोर्ट को निजी हाथों (private hands) में देने की तैयारी की जा रही है, उस सूची में इंदौर (Indore)  के साथ ही भुवनेश्वर, वाराणसी, अमृतसर, त्रिची, रायपुर जैसे छह बड़े एयरपोर्ट और जबलपुर (jabalpur), झारसुगुडा, गया, कुशीनगर, कांगड़ा, तिरुपति और जलगांव जैसे सात छोटे एयरपोर्ट (airport)  को भी शामिल किया गया है।

 

Share:

Next Post

बुखार और दर्द ही नहीं, Covishield Vaccine के इन साइड-इफेक्ट्स से भी रहें सावधान, न करें अनदेखा

Sun Sep 12 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बढ़ते खतरों के बीच देश में वैक्सीनेशन (Vaccination) की रफ्तार को तेज कर दिया गया है। भारत में कोविशील्ड और कोवैक्सीन (Covishield and Covaccine) को सबसे ज्यादा प्रयोग में लाया जा रहा है। वैक्सीनेशन के बाद लोगों में हल्के साइड-इफेक्ट (Side Effect) के रूप में बुखार, सिरदर्द और […]