उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

स्मार्ट सिटी बनाने में लगे अधिकारियों को अनफिट कचरा वाहन नहीं दिख रहे.. पूरे शहर में गंदगी गिराते हुए चलते हैं

उज्जैन। एक तरफ उज्जैन शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं और नगर निगम स्वच्छता में नंबर वन बनने के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन स्मार्ट सिटी का एक सच यह भी है कि अभी भी नगर निगम के पास ऐसे अनफिट डंपर हैं जो सड़कों पर कचरा और बदबू फैलाते हुए निकलते हैं।



शनिवार की सुबह ढाबा रोड से नाली की गाद एवं अन्य बदबूदार कचरा लेकर यह डंपर गुजर रहा था। इस डंपर के ना तो कोई नंबर थे और ना ही इसमें ऊपर कोई ढक्कन लगा हुआ था। पूरी तरह अनफिट हो चुका है। डंपर जो कचरा एवं गाद लेकर जा रहा था। इस गाद का बदबूदार पानी सड़कों पर फैल रहा था। पीछे चल रहे वाहन चालकों को मुँह पर कपड़ा रखकर निकलना पड़ रहा था। नगर निगम को चाहिए कि इस प्रकार के कचरा वाहनों को प्रतिबंधित करें और काम्पेक्टर तथा ढक्कन वाले डंपर ही ऐसे बदबूदार कचरे को उठाने के लिए भेजे। नगर निगम के पास ऐसे पुराने तीन से चार डंपर हैं जो शहर में प्रदूषण और बदबू दोनों फैलाते हैं।

Share:

Next Post

सिटी बस संचालन को लेकर ठेकेदार की मनमानी

Sun Jul 16 , 2023
परमिट आरडी गार्डी से तपोभूमि का-बसें चल रही सिर्फ देवास गेट से नानाखेड़ा तक उज्जैन। उज्जैन में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड के जरिए सिटी बस सेवा का संचालन हो रहा है। इसमें 12 सिटी बसें चल रही हैं। नगर निगम के रिकार्ड में इनके रूट और संख्या तय है, लेकिन हकीकत में कई रूट पर […]