उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महिदपुर में देश की सेवा कर लौटे सैनिकों का भव्य स्वागत

  • श्री नवलखा, श्री आंचलिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए

महिदपुर। थल सेना में अपनी उल्लेखनीय सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होकर नगर पहुँचे सैनिकों का भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। भारतीय थल सेना से सेवानिवृत्त होकर नगर लौटे दो वीर सिपाहियों का नगरवासियों ने जोशीला स्वागत किया। इनके सम्मान में शहर के विजय स्तंभ चौराहे से जुलूस निकाला गया। विभिन्न मार्गो पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर उनका जगह जगह स्वागत किया। भारतीय थल सेना से रिटायर्ड हुए सिपाही सुरेशसिंह भभूतिया व ठाकुर दिलीपसिंह बुधवार को सेवानिवृत्ति के बाद महिदपुर आये। नगर आगमन पर पूरे शहर में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विजय स्तम्भ से जुलूस निकाला गया।



जुलूस मार्ग पर जगह जगह पर नगरवासियों ने मंच बनाकर फूल मालाओं से जांबाज सिपाहियों का भावभीना स्वागत किया। इसी दौरान चौक बाजार स्थित महावीर फिटनेस पाईन्ट पर मालवा की परम्परानुसार समाजसेवी हीरालाल आंजना एवं रामचन्द्र पटेल ने अभिनंदन किया। इस अवसर पर नागरिकों द्वारा भी देशभक्ति से ओत प्रोत नारे लगाये गये। देशभक्ति के गीतों से वातावरण वीर रस से ओतप्रोत हो गया। स्वागतकर्ताओं में प्रमुख रुप से अनिल आचंलिया, अरुण बुरड़, महेश वनवाडिय़ा, जगदीश कछावा आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

Share:

Next Post

75 साल पुराने ग्रेसिम उद्योग में कल बड़ा हादसा होने से बचा

Thu Jan 6 , 2022
नागदा (प्रफुल्ल शुक्ला)। ग्रेसिम उद्योग में कल शाम हुई गैस रिसाव की घटना भविष्य के लिए सतर्क होने का एक संकेत है। कल के ट्रेलर से सीख लेकर सब कुछ ठीक नहीं किया गया तो भोपाल जैसे कांड की पुनरावृति होने से कोई रोक नहीं सकता। छोटे छोटे मामले में श्रेय लेने की होड़ करने […]