विदेश

दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन का बरपने लगा कहर, लॉकडाउन लगा

डरबन। कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) दुनियाभर में तेजी से फैलता जा रहा है। महज एक हफ्ते में ही यह दक्षिण अफ्रीका (Omicron Cases in South Africa) से लेकर 25 से अधिक देशों में पहुंच चुका है।
बताया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नये वेरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गौतेंग प्रांत में अपने अधिकारियों की टीम को तैनात किया है। यह प्रांत महामारी का केंद्र कहा जा रहा है। ओमीक्रोन वेरिएंट का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में ठीक एक हफ्ते पहले पाया गया था। अब यह विश्व के 25 देशों तक फैल चुका है।



डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय आपातकालीन निदेशक डॉ. सलाम गुए ने कहा कि हम निगरानी और संपर्क में आए लोगों की जांच में सहयोग करने के लिए गौतेंग प्रांत में एक टीम तैनात कर रहे हैं। यह टीम पहले ही दक्षिण अफ्रीका में जिनोमिंग सिक्वेंसिंग पर काम कर रही है।
दक्षिण अफ्रीका के आर्थिक केंद्र जिनोम प्रांत में पिछले एक हफ्ते में संक्रमण के 80 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्यूनिकेबल डिसीस की ओर से कहा गया है कि 75 प्रतिशत नमूनों में नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है।
बता दें कि सबसे ज्यादा खराब स्थिति साउथ अफ्रीका में चल रही है। यहां एक दिन में ही ओमिक्रॉन केस दोगुने हो गए हैं। हालात कितने चिंताजनक हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लग सकता है कि साउथ अफ्रीका में लेवल वन का लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है। इस बार फिर यहां बाजार बंद और सड़कें सूनी पड़ चुकी हैं लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं।

Share:

Next Post

शुक्र देव 8 दिसंबर को धनु राशि से मकर राशि में करेंगे प्रवेश, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

Fri Dec 3 , 2021
नई दिल्‍ली । ज्योतिष (Astrology) में शुक्र ग्रह (planet venus) को विशेष स्थान प्राप्त है। शुक्र को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शौहरत, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य, रोमांस, काम-वासना और फैशन-डिजाइनिंग का कारक ग्रह कहा जाता है। शुक्र ग्रह के शुभ होने पर मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की विशेष कृपा प्राप्त होती है। मां लक्ष्मी को […]