विधायक श्री श्यामलाल द्विवेदी ने अधिकारियों के साथ की तैयारियों की समीक्षा
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का किया भ्रमण
रीवा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 9 जून को त्योंथर आयेंगे जहां वह कोलगढ़ी के पुर्ननिर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे तथा प्रस्तावित कोल भवन की आधार शिला रखेंगे। श्री चौहान त्योंथर लिफ्ट एरिगेशन परियोजना का शिलान्यास करेंगे जिससे त्योंथर के 52 गांव सिंचित होंगे। मुख्यमंत्री जी के आगमन की तैयारियों के संबंध में विधायक श्री श्यामलाल द्विवेदी ने कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह के साथ वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली तथा आयोजन को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री जी के आगमन की व्यवस्थाओं का कार्यक्रम स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने हेलीपैड, मंच एवं आमसभा तथा कोलगढ़ी में भूमिपूजन के प्रस्तावित कार्यक्रम का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था एवं मुख्यमंत्री जी के हेलीपैड से कोलगढ़ी तक पहुंचने के मार्ग का भी भ्रमण किया। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, एसडीएम पीके पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
निराकृत राजस्व प्रकरणों में सात दिन में नक्शा तरमीम कराएं – रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल रीवा। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने राजस्व कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों के निराकरण का विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में राजस्व अधिकारियों […]
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले (Damoh District) का बोरिया गांव, लोगों के लिए अचरज का विषय बना हुआ है. यहां जमीन चमकीले पत्थर (Stone) उगल रही है. ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गयी. पत्थर कौन सा है ये कोई नहीं जानता लेकिन उसे […]
पन्ना। टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश (Tiger State Madhya Pradesh) में इस समय बाघों का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को पन्ना टाइगर रिजर्व (Tiger State Madhya Pradesh) से एक और अच्छी खबर आई कि यहां एक बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया है। जानकारी के अनुसार पन्ना टाइगर रिजर्व में जन्मी पी-213 के […]
मैरिज गार्डन, होटल, कालोनियों में चलेगा अभियान, ट्रीटेड वाटर का उपयोग नहीं करने वाले सर्विस सेंटर होंगे सील इन्दौर। नगर निगम (Municipal corporation)द्वारा जल पुनर्भरण और जल संवर्धन(rain water harvesting) के लिए निगम के अफसरों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसके तहत अब मैरिज गार्डन, होटल, शैक्षणिक संस्थानों, इंडस्ट्रीज, हास्पिटल के साथ-साथ कुएं, बावडिय़ों […]