इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पटवारी हड़ताल पर, किसान खुद करेंगे गिरदावरी

  • स्वयं फसल की जानकारी एमपी किसान ऐप पर दर्ज कर सकेंगे

इन्दौर (Indore)। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं अब हितग्राहियों को ही सक्षम बनाते जा रही हैं। ऑनलाइन ऐप के माध्यम से न केवल मतदाता परिचय पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, बल्कि कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने के दौरान भी अब गिरदावरी भी नहीं रुकेगी। किसान खुद ऐप के माध्यम से अपनी फसल का मूल्यांकन करेंगे। ‘मेरी गिरदावरी-मेरा अधिकार’ के तहत अब किसान अपनी फसल की जानकारी एमपी किसान ऐप के माध्यम से दर्ज कर सकेंगे। फसल हानि, न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना, भावांतर योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और कृषि ऋण में भी अपनी हर जानकारी खुद ही अपलोड कर सकेंगे। इस जानकारी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं पटवारी से सत्यापन किया जाएगा।


रजिस्टर कराना होगा ऐप पर
फसल की जानकारी एमपी किसान ऐप पर दर्ज कराकर किसान अपने आप को रजिस्टर करा सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। फसल स्व-घोषणा, दावा-आपत्ति अॅाप्शन पर क्लिक करके खाता जोडऩे के लिए प्लस ऑप्शन आएगा। जिला, तहसील, ग्राम, खसरा आदि का चयन कर एक या अधिक खातों को जोड़ा जा सकता है। इसके बाद खाते, खसरा की जानकारी ऐप में उपलब्ध होगी। उपलब्ध खसरा की जानकारी में से किसी भी खसरे पर क्लिक करने पर एआई के माध्यम से जानकारी उपलब्ध होगी। किसान के सहमत होने पर एक क्लिक से फसल की जानकारी को दर्ज किया जा सकेगा। संभावित फसल की जानकारी से असहमत होने पर खेत में बोई गई फसल की जानकारी खेत में उपस्थित होकर लाइव फोटो के साथ दर्ज की जा सकती है।

Share:

Next Post

क्रिकेट के 5 महारिकॉर्ड, जिनका टूटना है असंभव; किसी ने खेली 400 रन की पारी तो कोई...

Sun Sep 10 , 2023
नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया के 5 ऐसे महारिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ पाना किसी खिलाड़ी के लिए असंभव सा है. ये रिकॉर्ड कई वर्षों से अटूट हैं. किसी ने एक पारी में 400 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया तो कोई इंटरनेशनल क्रिकेट में 1300 से ज्यादा शिकार कर चुका है. किसी के नाम 100 […]