देश बड़ी खबर

छेड़छाड़ के विरोध पर कोच ने कर दी होनहार पहलवान हत्या, भाई को भी दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारी

सोनीपत। वह एक होनहार पहलवान (promising wrestler) थी। उसकी आंखों में भी ओलिंपिक खेलने (olympic play) के सपने थे। कुश्ती में मेडल लाकर देश का नाम रोशन करने के ख्वाब थे। लेकिन अब वह दुनिया (World)  में नहीं है। मेडल (medal) लाने के लिए जिन हाथों को उसे पहलवानी (wrestler) के अचूक दांव-पेच और हुनर सिखाने थे, उन हाथों ने ही उसकी जिंदगी छीन ली। कोच कातिल बन गया। छेड़खानी (flirting) का विरोध करने पर महिला पहलवान (female wrestler) को कोच ने ही गोली मार दी। उसके भाई को भी मार डाला। मां अभी अस्पताल (Hospital) में जिंदगी और मौत (Death) के बीच झूल रही है। आंखों में आंसू लिए पिता को अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उसकी लाडली इस दुनिया में नहीं है। बेटी के ओलिंपिक मेडल (Olympic medal) लाने का उनका अरमान बिखर चुका है।

सोनीपत जिले का हलालपुर गांव (Halalpur village of Sonipat district)। यहां के नाहरी रोड (Nahari Road) पर रोहतक के बालंद गांव (Baland Village) का रहने वाला पवन कुमार नाम का एक शख्स पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) की रेसलिंग अकैडमी (wrestling academy) का फ्रेंचाइजी चलाता है। पवन की इसी गांव में ससुराल है। निशा उसी की अकैडमी में पिछले करीब 3 साल से हर दिन सुबह-शाम पहलवानी के गुर सीखने आया करती थी। बुधवार शाम को भी वह कोचिंग के लिए पहुंची थी। आरोपों के मुताबिक वहां कोच पवन कुमार ने उसके साथ छेड़खानी की कोशिश की, जिसका निशा ने विरोध किया। गुस्से में कोच पवन ने निशा के घर फोन कर बोला- इसे यहां से ले जाओ। शायद तबीयत खराब हो, यह सोचकर निशा का छोटा भाई स्कूटी से अपनी मां के साथ कोचिंग सेंटर पहुंचा, जहां उसकी मौत इंतजार कर रही थी।



दोनों के वहां पहुंचते ही पवन कुमार ने सबसे पहले निशा को गोली मारी। उसके बाद उसकी मां को। छोटा भाई सूरज जान बचाने के लिए भागा लेकिन पवन और उसके साथियों ने उसे करीब आधे किलोमीटर (kilometer) तक दौड़ाकर गोली मार दी। भाई-बहन दोनों की मौत हो गई। मां धनपती देवी की पीजीआई रोहतक में जिंदगी की जंग लड़ रही है। निशा की मां ने पुलिस को बताया कि पवन का उनके घर आना-जाना था। दो दिन पहले ही बेटी ने उन्हें बताया था कि पवन उस पर गंदी निगाह रखता है। निशा के पिता का भी कहना है कि पवन पिछले कई महीनों से उनकी बेटी को परेशान करता था। निशा के पिता दयानंद सीआरपीएफ में हैं और फिलहाल जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में तैनात हैं। गांव वालों ने जब फोन कर उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी तो वह कुछ देर के लिए सुन्न रह गए। गांव की होनहार बेटी के कत्ल से गुस्साएं गांव वालों ने कोचिंग अकैडमी को फूंक दिया। पुलिस ने कोच पवन, उसकी पत्नी और साले समेत 4 नामजद लोगों और कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है लेकिन अभी तक उसके हाथ खाली हैं। कोच पवन अपनी बीवी और बच्चों के साथ फरार है। उसकी पत्नी भी अकैडमी में कोचिंग देती थी। आरोपियों में पवन के साले सचिन का नाम भी शामिल है। पवन और सचिन पर सूरज को दौड़ाकर गोली मारने का आरोप है।

निशा के भाई जगदेव दहिया ने रोंगटे खड़े कर देने वाली इस वारदात के बारे में बताया। उन्होंने बताया, ‘वह सुबह-शाम दोनों टाइम प्रैक्टिस के लिए जाती थी। वह वहां गई तो कोच अकैडमी में पहले से ही था। वहां पर उसने भाई सूरज दहिया को फोन किया कि अपनी बहन को ले जाओ यहां से। उसे लगा कि बहन की तबीयत खराब होगी। वह अपनी मां को बाइक पर लेकर वहां पहुंच गया। वहां पहुंचने के बाद उसने निशा को गोली मार दी। उसके बाद उसकी मां पर भी हमला किया। निशा ने भाई से कहा कि भाग ये तुझे भी मार देंगे। वह गांव की तरफ भागा तो 400-500 मीटर के बाद उसके सिर के पीछे गोली मार दी। निशा को कोच ने गोली मारी, जबकि उसके दो साथियों ने भाई का पीछा कर हत्या की।’

Share:

Next Post

भारत समेत 200 देशों में एक साथ हुआ लॉन्च, भारतीय यूजर्स को हो रही सर्वर की दिक्कत

Thu Nov 11 , 2021
नई दिल्ली। KRAFTON ने एक लंबे इंतजार के बाद अपने गेम PUBG: NEW STATE को आखिरकार ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। PUBG: NEW STATE को 200 से अधिक देशों में एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। पबजी: न्यू स्टेट के ट्रेलर को PUBG: NEW STATE के यूट्यूब चैनल पर देखा […]