देश राजनीति

वल्लभभाई पटेल की जयंती पर बोले अमित शाह, सरदार पटेल न होते तो भारत का ये मानचित्र भी न होता’

नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल (Home Minister Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर आज पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एकता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. मंगलवार सुबह सबसे पहले अमित शाह (Amit Shah) सरदार वल्लभभाई पटेल के स्मारक पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे.


देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की आज मंगलवार (31 अक्टूबर) को जन्म जयंती है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में एकता दौड़ का शुभारंभ किया. साथ ही उन्होंने शपथ भी ली. लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि सभी लोगों को एक संकल्प लेना है कि भारत दुनिया में सबसे आगे होगा.

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में उन्होंने कहा कि “सरदार नहीं होते तो आज न तो हम यहां पर खड़े होते और न हीं ये भारत का मानचित्र होता. आजादी के बाद अंग्रेज इस देश को खंड़-खंड करके चले गए थे. सरदार पटेल न होते तो ये दिन भी नहीं होता. आजादी के अमृत महोत्सव के बाद आज का दिन पहला है. हमे संकल्प लेना है देश जब आजादी की शताब्दी मनाएगा तब पूरी दुनिया में भारत सर्वप्रथम होगा.”



अमित शाह ने ली शपथ
अमित शाह ने कहा कि आज यहां पर 7 हजार से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा लेने वाले हैं. उन्होंने शपथ लेते हुए कहा, “मै सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि राष्ट्र की एकता, अखंडता को बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करूंगा और देशवासियों में ये विचार पहुंचाने के लिए काम करूंगा. मै ये शपथ सरदार पटेल के नाम पर ले रहा हूं. मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं.”

इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरदार पटेल को याद करते हुए लिखा, “भारत की एकता और समृद्धता सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन का एकमात्र ध्येय था. उन्होंने अपनी चट्टान जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति, राजनीतिक विद्वता व कठोर परिश्रम से 550 से अधिक रियासतों में बँटे भारत को एक संगठित राष्ट्र बनाने का काम किया. सरदार साहब का राष्ट्र को समर्पित जीवन व देश के पहले गृह मंत्री के रूप में देश-निर्माण के कार्य हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे. लौह पुरुष सरदार पटेल जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटिशः नमन व सभी देशवासियों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शुभकामनाएं.”

Share:

Next Post

कार्तिक आर्यन ने किया कांग्रेस पार्टी का प्रचार? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

Tue Oct 31 , 2023
मुंबई। एक्टिंग स्किल्स के जरिए खास जगह बनाने वाले कार्तिक आर्यन का नाम अक्सर किसी न किसी कारण से फैंस की जुबान पर रहता है। जहां एक तरफ वह अपनी आगामी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की जोरों-शोरों से तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इन दिनों कार्तिक आर्यन एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर तेजी से […]