इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कलेक्टर डॉ. इलैया राज़ा टी की रचनात्मक पहल पर दिव्यांगों ने कलेक्टर कार्यालय में दी अपनी सुरमयी प्रस्तुति

इंदौर। कलेक्टर कार्यालय के प्रशासनिक संकुल में प्रति माह की पहली तारीख को होने वाले राष्ट्रीय गान के तहत आज दिव्यांगों ने अपनी सुरमयी में प्रस्तुति दी। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी की रचनात्मक पहल के तहत अब प्रतिमाह कभी दिव्यांग कलाकार, कभी ट्रांसजेंडर, कभी प्रायवेट आर्टिस्ट की प्रस्तुतियां रखी जाएगी।


इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट परिसर में अनुभूति विजन सेवा संस्था के दिव्यांग बच्चो के द्वारा राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के साथ-साथ SVEEP Activity में मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने इस संस्था की प्रस्तुति पर एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।

Share:

Next Post

लाड़ली बहना करे पुकार, बिजली है हमारा अधिकार

Tue Aug 1 , 2023
बिजली कनेक्शन न देकर विद्युत वितरण के अधिकारी शासन को बना रहे हंसी का पात्र उज्जैन। पाश्र्वनाथ सिटी के रहवासियों द्वारा सतत 6 दिनों से घरेलू बिजली कनेक्शन की माँग के संदर्भ में कालोनी के बाहर क्रमिक भूख हडताल की जा रही है। संजय अध्यापक व अभिलाष जैन ने बताया कि विद्युत वितरण कंपनी उज्जैन […]