उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

गोवा की तर्ज पर उज्जैन में भी श्रद्धालुओं को मिलेगी किराए की बाइक

  • स्मार्ट सिटी द्वारा आने वाले दिनों में 150 बाइक मन्नत गार्डन से चलाई जाएगी
  • 15 इलेक्ट्रिक बसे नलखेड़ा, ओकारेश्वर और देवास के लिए चलेगी

उज्जैन। आने वाले दिनों में गोवा की तर्ज पर उज्जैन में श्रद्धालुओं को दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करने के लिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा बाइक उपलब्ध कराई जाएगी, वहीं इलेक्ट्रिक बस उज्जैन के आसपास के दर्शनीय स्थलों का सर्किट बनाकर श्रद्धालुओं को दर्शन कराएगी। वर्तमान में महाकाल दर्शन करने जो श्रद्धालु आते हैं उन्हें आसपास के चिंतामन, कालभैरव, गढ़कालिका एवं अन्य मंदिरों के दर्शन करने के लिए ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा तथा मैजिक का सहारा लेना पड़ता है। हालांकि पर्यटन विभाग द्वारा उज्जैन के दर्शनीय स्थलों के लिए एक बस चलाई जाती है लेकिन वह कम पड़ती है। इसी को देखते हुए महापौर मुकेश टटवाल ने स्मार्ट सिटी और उज्जैन सिटी बस लिमिटेड के माध्यम से शहर में बाइक किराए पर देने का प्रस्ताव तैयार करवाया है। आने वाले दिनों में स्मार्ट सिटी और नगर निगम 150 बाईक खरीदेगी और इसे श्रद्धालुओं को किराए पर उपलब्ध कराएगी।


इन बाइक्स के लिए मन्नत गार्डन की जमीन जहाँ नगर निगम का कब्जा है इस पर कुछ जमीन पर दो प्रवचन हाल एवं अन्य निर्माण हो रहे हैं। इसमें से कुछ जमीन पर बाइक के लिए स्टैंड बनाया जाएगा। यहीं से बाइक श्रद्धालुओं को किराए पर मिलेगी जिसे उज्जैन दर्शन कर श्रद्धालु वापस यहाँ जमा कर सकेंगे। महापौर मुकेश टटवाल ने बताया बहुत जल्द ही उज्जैन को 15 इलेक्ट्रिक बस भी मिलने वाली है। इसमें से दो बस उज्जैन से इंदौर भस्म आरती एक्सप्रेस के रुप में चलाई जाएगी। इसके अलावा अन्य बसें उज्जैन से नलखेड़ा, उज्जैन से देवास, उज्जैन से ओंकारेश्वर चलाई जाएगी ताकि उज्जैन महाकाल दर्शन करने आए श्रद्धालु 1 से 2 दिन उज्जैन में ही रुके, इससे यहाँ के व्यवसायियों का व्यापार बढ़ेगा। इन दोनों योजनाओं की कागजी कार्रवाई नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी ने कर ली है। कुछ ही दिनों में बाइक और इलेक्ट्रिक बस उज्जैन आ जाएगी और इनका संचालन शुरू हो जाएगा।

Share:

Next Post

अग्रिबाण एक्सक्लूसिव... उज्जैन जिले का अनोखा मंदिर जिसके पेड़ पर घडिय़ाँ बाँधने से बदल जाता है समय

Tue May 30 , 2023
उज्जैन। कहते हैं समय किसी का नहीं बदलता लेकिन अगर आस्था और विश्वास हो तो समय को भी बदला जा सकता है। उज्जैन जिले से 50 किलोमीटर दूर शिप्रा नदी के तट पर स्थित एक चमत्कारिक मंदिर है जहां पर वर्षों से दूर-दूर से आ रहे श्रद्धालु अपने अपने बुरे वक्त को बदलने के लिए […]