बड़ी खबर

“फिर एक बार नीतीश का बिहार”, सातवीं बार बने मुख्यमंत्री; तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी बनी उपमुख्यमंत्री

“अबकी बार फिर से नीतीश का बिहार”। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेता और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रमुख नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार बिहार के 37वें मुख्यमंत्री हुए। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं।

243 सीटों वाली राज्य विधानसभा में एनडीए के खाते में कुल 125 सीटें आई है जबकि महागठबंधन को 110 सीटे मिली है। इस बार एनडीए में बीजेपी को 74 सीटें, जेडीयू को 43, मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी को 4 और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हम को 4 सीटें मिली है। कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद और बेतिया से विधायक रेणु देवी ने शपथ लीं। इसके अलावा विजय चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली है। तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। इससे इतर आरजेडी-कांग्रेस-वामदलों ने नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया। महागठबंधन ने आरोप लगाया कि जनादेश को ‘शासनादेश’ से बदला गया है।

Share:

Next Post

कप्तानी में बदलाव की मांग पर टिम पेन ने कही ऐसी बात, जिससे बढ़ जाएगी सेलेक्टर्स की टेंशन!

Mon Nov 16 , 2020
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर पिछले कुछ वक्त से चर्चा लगातार जारी है. देश के कई पूर्व कप्तानों और खिलाड़ियों का मानना है कि टीम की कमान एक बार फिर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के हाथों में सौंपी जानी चाहिए, जिन्हें गेंद से छेड़छाड़ विवाद के बाद कप्तानी से हटाने के […]