देश

एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिली उत्तराखंड की धरती

ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश (Rishikesh of Uttarakhand) में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शाम चार बजकर 25 मिनट पर भूकंप आया। जानकारी के अनुसार ऋषिकेश भूकंप का केंद्र (epicenter of the earthquake) रहा। रिक्टर पैमाने में 3.4 तीव्रता दर्ज की गई।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, इससे पहले भी 9 नवंबर को तड़के दो बार भूकंप आया था। भूकंप के झटके उत्तराखंड समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए थे। रात करीब दो बजे के बाद सुबह 6.27 बजे दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रात में जग रहे लोग दहशत के मारे घरों से बाहर निकल आए थे। समाचार एजेंसी के मुताबिक भूकंप का पहला केंद्र नेपाल में था।


रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 6.3 नापी गई थी। भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था। वहीं दूसरा केंद्र पिढ़ोरागढ़ रहा, जिसकी तीव्रता 4.3 थी। बता दें कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील सिस्मिक जोन फोर में आता है। एक बार प्रदेश ने भूकंप की वजह से बड़ी तबाही झेली है।

Share:

Next Post

महाकाल के दरबार में पहुंचते ही पिता को मिला 5 महीने से लापता बेटा

Sat Nov 12 , 2022
उज्जैन। उत्तरप्रदेश के कासगंज (Kasganj of Uttar Pradesh) के श्रीकृष्ण कुमार का मानसिक रूप से कमजोर बेटा (mentally handicapped son) करीब पांच महीने पहले लापता हो गया था। पुलिस में मिसिंग रिपोर्ट (missing report) दर्ज कराई। खूब तलाश की। मिला ही नहीं। थक-हारकर उन्होंने महाकाल दरबार (mahakal court) में अर्जी लगाने की ठानी। 800 किमी […]