आचंलिक

डेढ़ हजार लोगों ने कराया नि:शुल्क उपचार, 70 मरीजों के होंगे आपरेशन

  • शशांक विचार मंच ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

सीहोर। जिले के अहमदपुर में स्थित गल्ला मंडी में युवा नेता जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना विचार मंच के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें एलएन मेडीकल और जेके अस्पताल के डाक्टर एवं स्टाफ द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में आसपास ग्रामों सहित अहमदपुर के डेढ़ हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ 10 डाक्टर शामिल हुए। शिविर में 70 ऐसे लोगों की पहचान की गई, जो गंभीर रोगों से पीडि़त थे, इन मरीजों को आपरेशन के लिये चयन किया गया है। वहीं लोगों को दवाइयों का भी वितरण किया गया।
शिविर के दौरान ही जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना ने विशेषज्ञ डाक्टरों एवं स्टाफ की सराहना की और उनका स मान किया। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आए ग्रामीण जनों से मुलाकात की उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर शशांक सक्सेना विचार मंच के सदस्य एवं उपस्थित ग्रामीण जनों का भी काफी सहयोग रहा। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 01 से बड़ी सं या में लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिये पहुंचे।


यह पहला मौका होगा जब ग्रामीण क्षेत्रो में वृहद स्तर पर इतना बड़ा शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर की खास बात यह थी कि इसमें करीब एक दर्जन गंभीर बीमारियों के निशुल्क परीक्षण व उपचार की व्यवस्था की गई थी। शिविर में बच्चों, बुजुर्ग और महिलाओ से संबंधित बीमारियों का निशुल्क परीक्षण किया गया। इसके बाद 70 ऐसे मरीज मिलें हैं जिनका निशुल्क आपरेशन किया जाकर दवाई भी प्रदान की जाएगी। उक्त शिविर से ग्रामीण क्षेत्रो से वार्ड क्रमांक एक के सदस्य शशांक सक्सेना और पूर्व विधायक रमेश सक्सेना का सेवाभावी संकल्प ही सार्थक होता दिखाई दिया है। दोनों पिता पुत्र की सेवाभावी भावना देखकर ग्रामीणों ने सराहना की, वहीं राजनीतिक दृष्टि से देखा जाए तो इस शिविर के बाद राजनीतिक हलचल भी बढ़ी हैं।

Share:

Next Post

एडीएम ने राजस्व विभाग के अमले की ली बैठक पारदर्शिता के साथ करें

Fri Sep 23 , 2022
लापरवाही मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई, एडीएम सिरोंज। गुरुवार को एडीएम वृंदावन सिंह ने राजस्व विभाग के अधिकारी ओर कर्मचारियों की बैठक लेते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा के अंदर किया जाए किसी भी काम में लापरवाही नहीं होनी चाहिए पुराने प्रकरणों का जल्दी से जल्दी निराकरण किया […]