आचंलिक

एडीएम ने राजस्व विभाग के अमले की ली बैठक पारदर्शिता के साथ करें

  • लापरवाही मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई, एडीएम

सिरोंज। गुरुवार को एडीएम वृंदावन सिंह ने राजस्व विभाग के अधिकारी ओर कर्मचारियों की बैठक लेते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा के अंदर किया जाए किसी भी काम में लापरवाही नहीं होनी चाहिए पुराने प्रकरणों का जल्दी से जल्दी निराकरण किया जाए हितग्राहियों को काम करवाने के लिए परेशान ना होना पड़े उनसे मधुर व्यवहार किया जाए । अभी तक सीएम जनसेवा अभियान में 2 योजनाओं को शामिल किया गया जिसमें प्रधानमंत्री सम्मान यदि एवं सीएम सम्मान निधि थी लेकिन अब उसमें विस्तार करते हुए अन्य योजनाओं को शामिल किया गया।
एडीएम ने कहा कि सीमांकन, बंटवारा ,नामंत्रण नक्शे में सुधार करके उसके ऑनलाइन दर्ज करना है। इससे पहले जिन हितग्राहियों के नक्शा में किसी भी तरह की कमी है उसको शीघ्र से शीघ्र ठीक करके ऑनलाइन दर्ज करवाएं पूरा डाटा पटवारी के पोर्टल पर मिलना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही मिलने संबंधित पटवारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी कई पटवारियों के द्वारा अपने काम में लापरवाही जा रही है , यहां अपने क्षेत्र के ग्रामों में जातें ही नहीं हैं। इसकी वजह से कई कृषक सीमांकन बंटवारे से लेकर अन्य कार्यों के लिए भटकते रहते हैं पटवारी मिलते नहीं है । ऐसे पटवारियों को सख्त चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि समय रहते अपने काम में सुधार कर ले आगे से गलती मिलने पर सीधी कार्रवाई की जाए कुछ अधिकारियों को भी उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि ऐसे कदम उठाया जिससे कि किसका मुंह बड़े नहीं पीडि़तों को अपना काम करवाने के लिए किसी भी कार्यालय के बार-बार चक्कर न लगाने पड़े यदि सेवा भाव के साथ काम को अंजाम देंगे तो हितग्राही जनसुनवाई में भी शिकायत लेकर नहीं आएगा एवं सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत है दर्ज करवाएगा अभी शिकायत कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है। प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लिए जिन किसानों का केवाईसी होना है उन किसानों को बताकर उनका केवाईसी करवाएं सभी पटवारी इस काम में सहयोग करें साथ ही उन्होंने पटवारियों से कहा कि अपने-अपने हल्क के ग्राम में पहुंचकर किसानों से अच्छा व्यवहार करें उनकी बात सुनते उसका निराकरण करें सीमांकन, बटवारा ,नामांतरण नक्शा ठीक करवाने के लिए कोई भी किसान इधर-उधर चक्कर ना लगाएं अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकरण को लंबित ना रखें जो पुराने प्रकरण लंबे चले अटके हुए हैं उनका जल्दी निराकरण करें साथ ही उन्होंने कहा कि न्यायालयों में नामांतरण बंटवारे के प्रकरण ज्यादा दिन लंबित ना रहे शिकायतों को बढ़ाएं नहीं कम करने का कार्य करें।


एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने बताया कि जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका पालन करवाते हुए धरातल पर कार्य करवाया जाएगा लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने में भी कोई कोताही नहीं बरती जाएगी हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले ऐसे प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह, नायब तहसील सी के ताम्रकार, नायब तहसीलदार सुमन बाथम सहित आर आई, पटवारी मौजूद था। दूसरी ओर कई पटवारी ऐसे हैं जो अपने हल्को में जाते ही नहीं है उसके कारण किसानों को अपना काम करवाने के लिए इनके घरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं कई पटवारी ही तो दूसरे क्षेत्रों से अप डाउन करते हैं। इसकी वजह से उनका काम कई दिनों तक हो नहीं पाता है कई दिनों तक काम नहीं होने के कारण किसान परेशान होते हैं फिर वहां अधिकारियों के पास पहुंचकर शिकायत करते हैं कुछ पटवारी ऐसे भी है जो सेवा लेकर ही काम करते हैं इसकी वजह से काम को लटकाने का कार्य किया जाता है ।ऐसा करने वालों पर अब कार्यवाही की चेतावनी एडीएम ने दी है उसके बाद देखते हैं कि क्या सुधार होगा या फिर इसी तरह भ्रष्टाचार का खेल चलता रहेगा ।

Share:

Next Post

बिलोनिया के सरकारी विद्यालय में 5.75 लाख का घपला, शिकायत

Fri Sep 23 , 2022
शिकायत कर्ताओं को धमका रहे मारसाब, सुरक्षित विद्यालय भवन को कागजों में बताया जर्जर, विभाग की महिला डीसीपी के कारनामे चर्चाओं में गुना। शहर की सीमा से सटे बिलोनिया गांव के दर्जनभर से अधिक महिला पुरुषों ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर बिलोनिया को माध्यमिक विद्यालय को जिसे शिक्षा विभाग के भ्रष्ट अफसरों शिक्षकों के […]