इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एक और दो बार के पार्षद भी लगे एमआईसी की दौड़ में

  • कोई वोटों में अंतर के आधार पर तो कोई वरिष्ठता के आधार पर चाह रहा पद

इंदौर। पार्षदों के चुनाव परिणाम आने के बाद अब महापौर परिषद में आने के लिए पार्षद कई तरह के जतन कर रहे हैं। हालांकि वरिष्ठता के आधार पर तय होना है कि कौन एमआईसी अध्यक्ष बनेगा, फिर भी एक और दो बार जीतने वाले पार्षद भी अपने वोटों के आधार पर एमआईसी में आने की दावेदारी जता रहे हैं।

एक नंबर विधानसभा में निरंजनसिंह चौहान, अश्विन शुक्ला वरिष्ठता के आधार पर दावा कर रहे हैं तो मनोज मिश्रा अपनी पत्नी भावना के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। यही नहीं, पहली बार की पार्षद शिखा दुबे, बरखा मालू, महेश चौधरी भी कहीं न कहीं से परिषद में जाने की इच्छा रख रहे हैं। दो नंबर विधानसभा में तो एमआईसी के दावेदारों की भरमार है। वैसे यहां विधायक रमेश मेंदोला जो चाहेंगे वही होगा, लेकिन दूसरी बार की पार्षद पूजा पाटीदार, जीतू यादव, लालबहादुर वर्मा को एमआईसी में बैठने की आस है तो 3 नंबर में विधायक आकाश विजयवर्गीय की पसंद को ही तवज्जो मिलना है।


यहां गजानंद गावड़े, मनीष मामा और मृदुल अग्रवाल भी चाह रहे हैं कि उन्हें एमआईसी में स्थान मिले। इस विधानसभा में एक भी वरिष्ठ पार्षद नहीं है, जिसका फायदा इन्हें मिल सकता है। चार नंबर में भीड़ है। यहां दो बार की पार्षद कंचन गिदवानी, भरत रघुवंशी तो लाइन में हैं ही, वहीं पहली बार के पार्षदों में कमल लड्ढा, योगेश गेंदर को लिया जा सकता है। वहीं पांच नंबर में एक लंबी फेहरिस्त है, जहां प्रणव मंडल, निशा देवलिया, राजेश उदावत के नाम हैं तो पहली बार जीतने वालों में नंदकिशोर पहाडिय़ा, मुद्रा शास्त्री, विजयलक्ष्मी गौहर, महेश बसवाल भी दावेदारी कर रहे हैं।

Share:

Next Post

पिता की जान बचाने से पहले हॉस्पिटल को देना पड़ा बेटी होने का सबूत

Wed Jul 20 , 2022
लीवर देने के लिए बेटी को साबित करना पड़ा माता-पिता का विवाह पंजीयन एडीएम ने वीडियो काल पर मौजूदगी कबूली, मानवीय संवेदना को देखते हुए लिया फैसला इंदौर, प्रियंका जैन देशपांडे। जीवन मरण के बीच झूल रहे पिता की जिंदगी बचाने के लिए बेटी को सबूत देना पड़ा। पुणे के हास्पिटल की बेतुकी मांग के […]