इंदौर न्यूज़ (Indore News) उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

एक लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं महाकाल लोक निहारने

दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, जलेंगे हजारों दीप

इंदौर-उज्जैन की बसें भी सवारियों से भरी

इंदौर। उज्जैन में नवनिर्मित श्री महाकाल लोक (Mahakal Lok) की खूबसूरती-भव्यता और अलौकिकता के डंके देश और दुनिया में जमकर बज रहे हैं, जिसके चलते श्रद्धालुओं की संख्या में दो गुनी से ज्यादा वृद्धि हो गई है। महाकाल मंदिर दर्शन के लिए तो पहले भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन (Ujjai n) जाते ही थे मगर अब महाकाल लोक को निहारने भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

एक लाख तक श्रद्धालुओं का जाना-आना लगा है। अभी हालांकि दीपावली के चलते दो-तीन दिन इसमें कमी रहेगी। बावजूद इसके इंदौर-उज्जैन रोड पर यातायात कई गुना बढ़ गया है और चलने वाली सभी बसें भी सवारियों से ठसाठस भरी चल रही है, जिससे ऑपरेटरों का धंधा भी बढ़ गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 11 अक्टूबर को श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किया और देश के साथ-साथ दुनिया के 40 देशों में उसका सीधा प्रसारण हुआ। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उसकी भव्यता और खूबसूरती के चर्चे होने लगे, जिसके चलते इंदौरी तो लगातार उज्जैन जा ही रहे हैं। शाम के वक्त तो महाकाल लोक में प्रवेश के लिए लम्बी-लम्बी कतारें भी लग जाती हैं। महाकाल मंदिर के प्रशासक और उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी के मुताबिक कल भी शाम 6 बजे के बाद काफी भीड़ थी। रविवार की छुट्टी के दिन तो एक लाख से अधिक लोग पहुंचे। वहीं अभी दीपावली के त्योहार के बावजूद 60-70 हजार लोग आ रहे हैं, जिसके चलते सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं।

Share:

Next Post

INDORE: सालभर पहले ठगी, अब केस

Sat Oct 22 , 2022
कालसर्प दोष का झांसा देकर दंपति से ले गए जेवर इंदौर। घर में कालसर्प दोष होने का झांसा देकर एक दंपति से पुराने सोने-चांदी (Gold-Silver) के आभूषण (jewelry) ठगने वाले पंडित दंपति की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।  1 साल पुराने मामले में अब केस दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार हीरानगर […]