विदेश

चीन में कोरोना बेकाबू, अकेले झेजियांग प्रांत में हर दिन 10 लाख नए मामले

बीजिंग। चीन (China) में कोरोना वायरस  (corona virus) के नए वेरिएंट बीएफ.7 (New Variant BF.7) के कारण सिर्फ झेजियांग प्रांत (Zhejiang Province) में ही हर दिन लगभग 10 लाख नए मामले आ रहे हैं। पूरे देश में कोराना मामलों के चलते लगातार संक्रमण बढ़ने से अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है और लोगों को इलाज के लिए एक से दूसरे शहर तक जाना पड़ रहा है।



चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने रविवार को कहा कि राष्ट्रव्यापी मामलों में रिकॉर्ड उछाल के बावजूद चीन में शनिवार से पांच दिनों तक मुख्य भूमि पर कोई भी मौत कोरोना से नहीं हुई है। चीन के नागरिकों और कई विशेषज्ञों की माने तो वहां जीरो कोविड नीति में व्यापक बदलाव किए जाने के बाद संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा है।

जानकारी के अनुसार चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने संक्रमित लोगों का आंकड़ा देना बंद कर दिया, जिससे मामलों को ट्रैक करना कठिन हो गया। इस कारण चीन में अब कोरोना हाहाकार मचाने लगा है। चीन की स्थानीय मीडिया की माने तो कोरोना की इस लहर में देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पूरी तरह से चरमरा गई है। एजेंसी

Share:

Next Post

संतों को जहर देकर मारने की साजिश को लेकर प्रयागराज से लखनऊ तक मची खलबली, आरोपी गिरफ्तार

Mon Dec 26 , 2022
प्रयागराज । संतों (saints) को जहर (Poison) देखकर मारने की साजिश की खबर से प्रयागराज (Prayagraj) से लेकर लखनऊ (Lucknow) तक खलबली मची रही। न केवल पुलिस बल्कि खुफिया एजेंसियों (intelligence agencies) ने भी संदिग्ध विक्रम (Vikram) से पूछताछ की। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि विक्रम परी अखाड़ा (Vikram Pari akhada) को मान्यता दिलाने […]