खेल

एक साल तक और खेलना चाहती हैं ताई जू यिंग

नई दिल्ली। विश्व की नंबर एक बैडमिंटन खिलाडी ताई जू यिंग ने अपनी रिटायरमेंट की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वे कम से कम एक वर्ष तक और खेलेंगी।

26 वर्षीय ताई ने कहा था कि वे 2020 टोक्यो ओलंपिक के बाद खेल से संन्यास लेने का सोच रहीं थीं, लेकिन कोरोनावायरस के चलते ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है, जिसके बाद अब ताई थोड़ा और लम्बा सफर तय करेंगी।

ताई ने बैडमिंटन विश्व फेडरेशन को बताया, “मैं अब अगले सीजन तक खेलूंगी, जब तक मैं कोई फैसला नहीं ले लेती तब तक। मैं अगले सत्र का कार्यकर्म पूरा करना चाहती हूं।”

उन्होंने कहा, “अभी कोई प्रतियोगिता नहीं चल रही है, इसका मतलब है कि मीडिया का कम प्रसार है। मुझे उम्मीद है कि लोग मेरे बारे में नहीं भूलेंगे!”

2018 एशियाई खेलों में महिला एकल में स्वर्ण जीतने वाली ताइवानी शटलर ने कहा कि खेलों के स्थगन ने उन्हें भीषण सीजन के बाद रिचार्ज होने का मौका दिया है।

उन्होंने कहा, “मैं इस समय को आराम की अवधि के रूप में उपयोग कर सकती हूं क्योंकि यह उच्च-स्तरीय प्रतियोगिता का एक लंबा और तंग शेड्यूल रहा था। यह आराम करने का एक अच्छा समय है और ओलंपिक की तैयारी के लिए और भी अधिक समय मिल रहा है।” (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री आज शिक्षा में परिवर्तनकारी सुधारों पर सम्‍मेलन को करेंगे संबोधित

Fri Aug 7 , 2020
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज यानि शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा में परिवर्तनकारी सुधारों पर सम्‍मेलन’ में उद्घाटन भाषण देंगे। इस सम्‍मेलन का आयोजन मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा किया जा रहा है। मंत्रालय के अनुसार सम्‍मेलन के दौरान राष्ट्रीय […]