उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

जेल अधीक्षिका ने कहा, मेरी जान लेने का प्रयास

  • कल बंगले से निकलकर जेल जा रही थी तभी जेल का ट्रेक्टर आया और चढ़ाने का प्रयास किया, मकान में घुसा बाउंड्री तोड़ी

उज्जैन। भैरवगढ़ जेल में इन दिनों न जाने क्या हो रहा है, जब जेल अधीक्षिका ही कह रही है कि उन्हें मारने का प्रयास किया गया है तो कैदियों की क्या सुरक्षा होगी। पुलिस द्वारा इस संबंध में पूछताछ की जा रही है और जो ट्रेक्टर था वह जेल का ही बताया जा रहा है। जेल अधीक्षिका उषा राजे ने कहा कि पिछले कुछ दिनों वे जेल में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ अभियान चला रही थी जिस कारण उन पर अटैक किया गया है।

यह क्या हो रहा है भैरवगढ़ जेल में..?
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि इस पूरे मामले में जेल में पदस्थ एक पूर्व अधिकारी पर भी शंका हो रही है और उक्त महिला लेडी अधिकारी ईमानदारी से काम कर रही थी तथा इस बीच यह घटना हो गई। सीएसपी सुरभि मीना ने बताया कि भैरवगढ़ जेल की अधीक्षक उषा राज कल दोपहर जेल परिसर स्थित अपने बंगले में टहल रही थीं। इसी दौरान एक तेजगति से दौड़ता हुआ ट्रेक्टर उनके बंगले में जा घुसा और उन्हें कुचलने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। इस मौके पर मौजूद संतरियों और पुलिसकर्मियों ने ट्रेक्टर चालक और उसके साथी को पकड़ लिया और भैरवगढ़ थाने के हवाले कर दिया। इधर जेल अधीक्षक उषा राज ने अपने ऊपर प्राणघातक हमला करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर जेल अधीक्षक उषा राज ने आवेदन दिया है जिस पर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। उषा राज ने बताया कि ट्रेक्टर ने बाउंड्रीवाल को तोड़ डाला है तथा किसी के द्वारा उनकी हत्या की साजिश रची गई है। जेल की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाए जाने की आवश्यकता है।


रात में अवंतीपुरा में ऑटो जलाई, प्रकरण दर्ज, पुलिस लेगी बयान
उज्जैन। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के अवंतिपुरा में कल रात घर के बाहर खड़े ऑटो में अज्ञात बदमाश ने आग लगा दी। जानकारी लगने पर ऑटो मालिक ने आग बुझाई तथा थाने पर शिकायत की। जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि अवंतिपुरा निवासी रवि पिता जमुना लाल ने कल रात अपने घर के बाहर ऑटो खड़ा किया था। इस दौरान अज्ञात बदमाश ने उसमें आग लगा दी जिस पर काबू पा लिया गया। पुलिस द्वारा बयान लिए जाएँगे।

Share:

Next Post

60 जर्जर मकानों में से एक ढहा, कल चेताया था

Fri Jul 8 , 2022
कोई जनहानि नहीं हुई…नृसिंह मंदिर की घटना अब नगर निगम देगी सभी को नोटिस उज्जैन। शहर में 60 से अधिक मकान जर्जर है जिन्हें नगर निगम हर साल नोटिस देता है लेकिन इस बार तो निगम चुनाव में व्यस्त होने के कारण नोटिस भी नहीं दिये जा सके और कल नृसिंह मंदिर के समीप एक […]