विदेश

कनाडा में एक शख्स ने 4 लोगों को गोलियों से भूना

टोरंटो। कनाडा के टोरंटो से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने अपने ही रिश्तेदारों के चार लोगों को गोलियों से भून दिया. इसके बाद खुदकुशी कर लगी. इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. यह घटना टोरंटो के पूर्व में स्थित ओनटारियो शहर की है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और वारदात वाली जगह को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

पुलिस कांस्टेबल जॉर्ज टुडोस का कहना है कि घर से गोली लगने की वजह से जख्मी 50 साल एक महिला मिली है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालात नाजुक बनी हुई है. पुलिस का कहना है जल्द ही इस हत्याकांड की वजह का पता लगा लिया जाएगा.

पुलिस का कहना है कि 48 साल के मैनीटोबा विन्निपेग के माइकल लापा के रिश्तेदार ओन्टारियो के ओशावा में रहते थे. पहले उसने अपने रिश्तेदारों को गोली मारी फिर खुद को गोली माकर आत्महत्या कर ली. इस वारदात को उसने अकेले अंजाम दिया. पुलिस इस हत्याकांड के पीछे उसकी मंशा की जांच कर रही है.

द गार्डियन अखबार के मुताबित जांचकर्ताओं ने बताया कि गोलीबारी के पीछे के कारण की जांच की जा रही है. घर से गोली चलने की आवाज आने बाद रात करीब एक बजकर 20 मिनट पर पुलिस को सूचित किया गया. मरने वाले में चार पुरुष और एक महिला शामिल है. जिनमें से दो की उम्र 18 साल के कम बताई जा रही है.

Share:

Next Post

रिया से NCB दफ्तर में पूछताछ, ये हो सकते है सवाल

Sun Sep 6 , 2020
  मुंबई। शांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर NCB ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के घर पर रेड मारी थी और भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार और रिमांड पर लिया है। आज रिया को सुबह 10.30 बजे NCB के दफ्तर में पेश होना है। साथ ही सीबीआई और ईडी भी […]