जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

पन्ना टाइगर रिजर्व में टेरिटोरियल फाइट में एक बाघ घायल

पन्ना। टाइगर रिजर्व के युवा बाघ कान्हा (Young Tiger Kanha of Tiger Reserve) शुक्रवार को पार्क की सीमा से लगे ग्राम कैमासन (camasan) के एक खेत की बाड़ी में मवेशी का शिकार कर खा रहा था। इस दौरान उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे और वीडियो बना कर उसे लाइव भी किया जिसे ऑनलाइन व ऑफ लाइन देखकर लोग रोमांचित हो रहे थे। इस दौरान बाघ बिना विचलित हुए शिकार खाता रहा, यह दृश्य हैरान करने वाला था।



बाघ की तस्वीरों और वीडियो से यह स्पष्ट हुआ कि उक्त बाघ गंभीर रूप से घायल है। उसके गले में एक बड़ा कट का निशान है। पार्क प्रबंधन ने टैरिटोरियल फाइट में बाघ के घायल होने की बात स्वीकार की है। जानकारी के अनुसार इस युवा बाघ पी-213 (31) कान्हा जब बीते महीनों बांधवगढ़ से लौटा तो करीब 5-6 साल का हो गया था। लौटने के बाद अपनी टैरेटरी बनाने के लिए कान्हा को यहां पूर्व से स्थापित कई बाघों से संघर्ष करना पड़ा। बताया जाता है कि बाघों के बीच हुई फाइट में ही कान्हां घायल हो गया था। उसके गले में काफी बड़ा घाव हो गया है।

पार्क प्रबंधन के अनुसार अब बाघ का यह घाव धीरे-धीरे प्राकृतिक रूप से ही ठीक हो रहा है। इस कारण उसे कृत्रिम रूप से किसी प्रकार की दवा नहीं दी जा रही है। पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सव डॉ. संजीव गुप्ता ने कहा है कि कान्हा को अभी कृत्रिम रूप से दवा देने की जरूरत नहीं है। बाघ पर नजर रखी जा रही है।एजेंसी

Share:

Next Post

ग्वालियर में होटल में प्रेमिका के सामने प्रेमी ने लगाई फांसी

Sun Feb 27 , 2022
ग्वालियर। इन्दरगंज थाना क्षेत्र (Inderganj Police Station Area) में आत्महत्या करने पहुंचे प्रेमी ने प्रेमिका के असफल होने पर पुलिस उनकी कहानी को सुलझा भी नहीं पाई थी कि एक और प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या  (suicide) कर ली। मृतक परिवारिक विवाद के चलते परेशान था और होटल में प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया […]