इंदौर न्यूज़ (Indore News)

प्याज ही प्याज, 70 हजार कट्टे आए, भाव गिरे

इंदौर। चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में आज 70 हजार कट्टे प्याज की आवक हुई है, जिसके कारण भाव 200 रुपए क्विंटल गिर गए हैं। इसी प्रकार नए आलू (new potatoes) की आवक भी बढ़ गई है। प्याज और आलू (Onions and Potatoes) की आवक ज्यादा होने के कारण भाव 1 सप्ताह पहले के मुकाबले अब कम हो गए। मंडी में नई प्याज 1200 से लेकर 1800 रुपए क्विंटल बिक रही है, जबकि यही प्याज 5 दिनों पहले 1500 से लेकर 2400 रुपए क्विंटल बिकी थी। इसी प्रकार नया आलू 700 से लेकर 1000 रुपए क्विंटल बिका। पुराने आलू के भाव में और गिरावट आ गई है।


पुरानी प्याज के नहीं मिल रहे खरीदार
मंडी में इन दिनों पुरानी प्याज के खरीदार नहीं मिल रहे हैं। हालांकि किसानों (farmers) के पास भी अब पुरानी प्याज कम ही बची है। कुछ किसान पुरानी प्याज लेकर आ रहे हैं, लेकिन खरीदार नहीं मिलने के कारण भाव बिलकुल कम हो गया है।

दूसरे राज्यों की गाडिय़ां इतनी भरीं कि मंडी में जाम हो गया
मंडी में इन दिनों यूपी, बिहार, पंजाब और कोलकाता (UP, Bihar, Punjab and Kolkata) सहित अन्य राज्यों की गाडिय़ां खूब भर रही हैं। नई प्याज की आवक ज्यादा होने से भाव कम हो गए हैं, इसलिए प्याज के लोडर रोज 70 से 80 गाडिय़ां भरवाकर भेज रहे हैं। ट्रकों की इतनी ज्यादा लोडिंग होने लगी कि कल मंडी में जाम लग गया। घंटों तक ड्राइवर (Driver) और हम्माल (Coolie) इधर-उधर गाडिय़ां कर माल लोडिंग करवाते रहे।

Share:

Next Post

किसके हाथ होगी Reliance की कमान, उत्तराधिकार पर मुकेश अंबानी ने कही ये बड़ी बात

Wed Dec 29 , 2021
नई दिल्ली। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी में उत्तराधिकार को लेकर पहली बार टिप्पणी की है। उन्होंने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि रिलायंस अब एक महत्वपूर्ण नेतृत्व बदलाव को अंजाम देने की प्रक्रिया का हिस्सा है। मुकेश अंबानी ने अपने […]