देश

मानसून सत्र के पहले सप्‍ताह राज्यसभा में मात्र 27 फीसदी काम, 22 तारांकित प्रश्नों के दिए गए जवाब

नई दिल्ली। मानसून सत्र(Monsoon Session ) के पहले हफ्ते में राज्यसभा में मात्र 26.9 फीसदी ही कामकाज हो सका। विभिन्न मुद्दों पर हंगामों और इसके चलते सदन के स्थगन से 13 घंटे 28 मिनट का कीमती समय नष्ट हुआ। शुरुआती तीन दिन सदन की कार्यवाही(proceedings of the house) मात्र एक घंटे 16 मिनट यानी 76 मिनट ही चल सकी। हालांकि हफ्ते के अंतिम दो दिनों बृहस्पतिवार और शुक्रवार (Thursday and Friday) को कामकाज में सुधार हुआ और इस दौरान सदन की कार्यवाही 5 घंटे 31 मिनट तक चली।



मानसून सत्र के पहले हफ्ते में सदन को 18 घंटे 44 मिनट कामकाज के लिए तय किए गए थे, लेकिन सदन का कीमती वक्त व्यवधान और जबरन स्थगन के चलते खराब हुआ। इस दौरान केवल शुक्रवार को ढाई घंटे की चर्चा हुई जो कि पूरे सप्ताह में सदन के कामकाज के कुल कार्यात्मक समय का 37 फीसदी हिस्सा रहा। इसमें स्वास्थ्य के अधिकार पर निजी सदस्य के विधेयक पर सदस्यों (members on the bill) ने चर्चा की।

22 तारांकित प्रश्नों के दिए गए जवाब
हले सप्ताह में सूचीबद्ध 75 में से 22 तारांकित प्रश्नों के सदन में मौखिक जवाब दिए गए। सांसदों ने प्राइवेट मेंबर दिवस के दिन शुक्रवार को 9 निजी विधेयक पेश किए।

Share:

Next Post

शिल्पी और नवरत्न का गाना 'चूड़ी हरियरका पसंद पड़ेला' मचा रहा धूम

Sun Jul 24 , 2022
मुंबई। सावन के महीने (month of savan) में भोजपुरी जगत से कावड़ियों (Kavadis) का उत्साह बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक बोलबम सॉन्ग रिलीज किये जा रहे हैं। इन भोजपुरी के कांवड़ गीतों (kanwar songs of bhojpuri) की खूब धूम बोलबम के रास्ते में देखी जा सकती है। ऐसे में भोजपुरी सिंगर नवरत्न पांडेय […]