बड़ी खबर

‘कौन होगा PM मोदी का विकल्प’, शशि थरूर ने दिया सवाल का जवाब, कहा- हम केवल एक व्यक्ति को नहीं चुनते

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प कौन हो सकता है यह सवाल बेतुका है। उन्होंने कहा कि हम किसी एक व्यक्ति को नहीं बल्कि एक पार्टी या पार्टियों के गठबंधन को चुनते हैं। शशि थरूर ने बताया कि एक पत्रकार ने उनसे यह सवाल किया था।

शशि थरूर ने दिया पत्रकार के सवाल का जवाब
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए शशि थरूर ने कहा, “एक बार फिर से किसी पत्रकार ने मुझसे पूछा कि पीएम मोदी के विकल्प में कौन हो सकता है? यह सवाल संसदीय प्रणाली में बेतुका है। हम किसी एक व्यक्ति का चुनाव नहीं करते, बल्कि एक पार्टी या पार्टी के गठबंधन को चुनते हैं।”


थरूर ने बताया कौन होगा पीएम मोदी का विकल्प
प्रधानमंत्री का विकल्प जो भी होंगे वह एक अनुभवी, सक्षम और विविध भारतीय नेता होंगे जो लोगों की समस्याओं के प्रति उत्तरदायी होंगे और उनमें व्यक्तिगत अहंकार नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का चयन एक माध्यमिक विचार है। वे किस व्यक्ति को प्रधानमंत्री के तौर पर चुनेंगे, यह एक गंभीर विचार है।

केरल तिरुवनंतपुरम से तीन बार के सांसद चौथी बार भी यही से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं। इस सीट से वह भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर और लेफ्ट फ्रंट के उम्मीदवार पन्न्यन रवींद्रन के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से थरूर लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। तिरुवनंतपुरम में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। देशभार में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने वाला है। मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा।

Share:

Next Post

चैत्र नवरात्रि में अनजानें में भी न करें ये काम, नहीं तो माता रानी हो जाएंगी नाराज

Wed Apr 3 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi). चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) 2022 कल यानी कि 2 अप्रैल, शनिवार से शुरू हो रही है. ये नवरात्रि चैत्र मास के शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होती हैं और इसी दिन से हिंदू नव वर्ष (hindu new year) की शुरुआत होती है. नवरात्रि के पहले दिन कलश स्‍थापना की जाती […]