भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कॉलेज में प्रवेश के समय भरनी होगी सिर्फ 50 प्रतिशत फीस

भोपाल। कोरोना काल में तीन महीने देरी से कक्षा बारहवीं के परिणाम जारी होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने अगले सत्र 2020-21 को लेकर प्रवेश प्रक्रिया तेज कर दी है। पंजीयन शुरू होने से पहले विभाग ने नियमों में मामूली बदलाव किया है। आर्थिक बोझ कम करने के लिए विभाग ने पहली बार पारंपरिक कोर्स में किश्तों में फीस भरने की सुविधा रखी है। प्रवेश के दौरान सिर्फ 50 फीसदी फीस विद्यार्थियों को ऑनलाइन जमा करनी होगी, जबकि बाकी राशि को कक्षाएं लगाने और आंतरिक परीक्षा के समय देने को कहा गया है। मामले में विभाग ने निर्देश वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।
फिलहाल विभाग ने कॉलेजों की प्रोफाइल का सत्यापन करने के लिए विश्वविद्यालय को आज तक का समय दिया है। इसके बाद विवि से जानकारी मिलने के बाद अन्य कॉलेजों के नाम सूची में जोड़े जा सकेंगे। अधिकारियों के अनुसार कोरोना काल में कई परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके हैं। ऐसी स्थिति में विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित न हों, इसके लिए विभाग ने फीस किश्तों में लेने की व्यवस्था की है। विभाग ने कॉलेजों को भी निर्देश दिए हैं कि वे विद्यार्थियों से एकमुश्त फीस नहीं लें। पंजीयन के बाद दस्तावेज सत्यापन के लिए आने वाले विद्यार्थियों को इसके बारे में जानकारी भी दें। कॉलेज अलॉटमेंट के वक्त विद्यार्थियों से 50 फीसदी फीस ऑनलाइन जमा करवाएं। शेष फीस दो किश्तों में भरनी होगी। इसके लिए विभाग ने कॉलेज में कक्षाएं शुरू होने पर 25 फीसदी और इंटरनल व प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान 25 फीसदी राशि देने की बात कही है।

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री सहायता कोष में वेतन का 30 प्रतिशत देंगे मंत्री

Fri Jul 31 , 2020
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रियों के साथ अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना की रोकथाम और अन्य विषयों को लेकर चर्चा की। बैठक शुरू करते हुए अपने स्वाथ्य की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि उनका स्वास्थ्य अब ठीक है। आप लोगों से जुड़ने के बाद काम में तेजी […]