देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के मात्र 56 नये मामले, आठ दिन से कोई मौत नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे में कोरोना के मात्र 56 नये मामले (Only 56 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 137 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 40 हजार 692 हो गई है। वहीं, राहत की बात यह है कि राज्य में लगातार आठवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले यहां 73 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेशभर में 32,174 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 56 पॉजिटिव और 32,118 निगेटिव पाए गए, जबकि 160 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.1 रहा। राज्य के 29 जिलों में कोरोना के नए मामले शून्य रहे, जबकि शेष जिलों में 10 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां आठ दिन से मृतकों की संख्या 10,733 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 84 लाख 71 हजार 534 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,40,692 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,29,362 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 137 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 678 से घटकर 597 रह गई।

इधर, प्रदेश में 13 मार्च को शाम छह बजे तक दो हजार 508 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 42 लाख, 97 हजार, 574 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः विकास हर गरीब का हक, मेरी सरकार इसे देकर रहेगीः शिवराज

Mon Mar 14 , 2022
– मुख्यमंत्री ने सिरमौर के हितग्राही सम्मेलन में दी अनेक सौगातें भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि हमारी सरकार (our government) गरीबों को विकास का हक (Right to development for the poor) देने वाली सरकार है। हम हर वर्ग के विकास की चिंता कर रहे हैं। जो विकास […]