बड़ी खबर

‘मेरी पार्टी ही मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है’, अजित गुट को शरद पवार की दो टूक

मुंबई। महाराष्ट्र में NCP के भीतर मचा बवाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अजित पवार गुट पर हमला बोलते हुए शरद पवार ने मंगलवार दोपहर कहा कि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल उनकी पार्टी ही कर सकती है। खबर के अनुसार, शरद पवार ने कहा, “जब तक मैं जीवित हूं, मेरी फोटो का इस्तेमाल करना मेरा अधिकार है।”

रिपोर्ट के अनुसार, शरद पवार ने कहा कि जिन्होंने मेरे विचारों को धोखा दिया। जिनसे अब मेरे वैचारिक मतभेद हैं। उन्हें मेरी अनुमति से ही मेरी तस्वीर का उपयोग करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी के महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष जयंत पाटिल हैं।


महाराष्ट्र एनसीपी में हुई सेंधमारी के बीच मंगलवार को महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी के चीफ नाना पटोले और अन्य नेताओं ने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद नाना पटोने ने मीडिया को बताया कि MVA पूरे महाराष्ट्र का एक दौरा प्लान कर रहा है।

उन्होंने कहा कि शरद पवार इस बारे में उद्धव ठाकरे से बात करेंगे। हम सभी एकसाथ पूरे महाराष्ट्र का भ्रमण करेंगे। इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि जिन लोगों के पास लोगों का समर्थन होता है, वो मजबूत होता है। महाराष्ट्र के लोग हमारे साथ हैं। अजित पवार से मेरी कोई बात नहीं हुई है।

Share:

Next Post

कार्तिक आर्यन कबीर खान की ‘चंदू चैंपियन’ में नजर आएंगे, अगले साल ईद पर होगी रिलीज फिल्म

Tue Jul 4 , 2023
नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन की नई फिल्म का अनाउंसमेंट आज हो गया है। फिल्म का नाम है ‘चंदू चैंपियन’। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान करेंगे वहीं साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की रिलीज तारीख भी अनाउंस कर दी गई है, यह फिल्म 2024 में ईद उल-अज़हा के मौके पर रिलीज की […]