बड़ी खबर व्‍यापार

बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई छलांग

नई दिल्ली । पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद आज यानि सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में तेजी दिखाई दी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 258.15 अंकों की उछाल के साथ 48,990.70 अंक के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 78.45 अंक की तेजी दिखाते हुए 14,756.25 अंक के स्तर से आज के कारोबार (business) की शुरुआत की।

बता दें, कि इसके पहले पिछले कारोबारी सत्र यानी 14 मई को सेंसेक्स 48,732.55 अंक के स्तर पर और निफ्टी 14,677.80 अंक के स्तर पर गिरावट के साथ बंद हुआ था। आज के कारोबार में शुुरुआती सत्र के दौरान आमतौर पर तेजी का माहौल बना हुआ है। सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 222.13 अंक की तेजी के साथ 48954.68 अंक के स्तर पर और निफ्टी 67.70 अंक की उछाल के साथ 14745.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।



एशियाई बाजारों में भी आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 35 अंक की बढ़त के साथ 3,525 पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 143 पॉइंट ऊपर 28,153 पर कारोबार कर रहा है। जबकि जापान का निक्केई इंडेक्स 335 पॉइंट नीचे 27,749 पर कारोबार कर रहा है। वहीं कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी 18 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 3,135 पर आ गया है। एशियाई बाजारों से इतर ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स 30 पॉइंट ऊपर 7,269 पर पहुंच गया है।

Share:

Next Post

अंतरराष्ट्रीय बाजार में दिखी तेल में गिरावट, नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

Mon May 17 , 2021
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल की मांग में गिरावट और कीमत में नरमी का असर घरेलू बाजार में दिखने लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Oil Marketing Companies Petrol-Diesel) की कीमतों में सोमवार को भी कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 92.58 […]