भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

खुलेआम घूम रहे लुटेरों ने चाकू मारकर दो को लूटा

  • एक फरियादी की हिम्मत से पकड़े गए आरोपी, दोबारा चाकू मारा, सामान छोड़ा,हुए फरार

भोपाल। राजधानी का हनुमानगंज इलाका इन दिनों लुटेरों का साफ्ट टारगेट बना हुआ है। डेढ़ माह पूर्व यहां एक कलेक्शन एजेंट से चाकू मारकर लूट की गई, इसी के अगले दिन भोपाल टॉकीज के पास में इंदौर के व्यापारी के साथ चाकू मारकर लूट की गई थी। दोनों वारदातों को पुलिस ने बमुशिकल सुलझाया था। एक बार फिर इस क्षेत्र में लुटेरे सक्रीय हो गए हैं। शुक्रवार को इस क्षेत्र में दो बड़ी वारदातें हुई। एक मामले में फरियादी को चाकू मारकर दो महिलाओं सहित तीन लोगों ने लूट लिया। वहीं दूसरे प्रकरण में दो युवकों ने चाकू मारकर कलेक्शन एजेंट से दस हजार की नकदी से भरा बैग लूट लिया। पीडि़त ने पीछा कर आरोपियों को भीड़ की मदद से दबोच लिया। बदमाश दोबारा कलेक्शन एजेंट को चाकू मारने के बाद भीड़ ने चाकू लहराते हुए फरार हो गए। दोनों मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। एक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। हनुमानगंज पुलिस के अनुसार महेश पंचवानी पिता लक्ष्मण पंचवानी (40) निवासी वर्धमान ग्रीन पार्क कॉलोनी, घोड़ानक्कास स्थित शिवम स्टोर का संचालन करते हैं। वह साबूदाना और मूंगफली के होलसेल डीलर हैं। उनकी दुकान पर सुरेश साहू नाम का व्यक्ति काम करता है। जो डेली आजाद मार्किट,लक्ष्मी टॉकीज,जुमेराती व आस पास के व्यापारियों को उधार दिए माल की वसूली करने का काम करता है। बीती रात करीब आठ बजे सुरेश मुनव्वर मार्किट से गल्ला बाजार की ओर कलेक्शन कर लौट रहा था। इसी बीच गल्लाबाजार में स्थित एक गली में दो युवक आए। दोनों ने सुरेश को चाकू अड़ा दिया और बैग देने के लिए कहा। सरेश ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी पीठ और सीने में चाकू से दो वार किए और बैग छीनकर भाग निकले। घायल ने करीब दो सौ मीटर तक आरोपी का पीछा किया। चोर-चोर की आवाज लगाता हुआ उनके पीछे दौड़ता रहा। जिसके बाद में भीड़ ने बदमाशों को दबोच लिया। सुरेश उनके पास पहुंचा और बैग वापस हाथ में लिया। इसी बीच एक बदमाश ने दोबारा उसे चाकू मारा और दूसरे बदमाश ने भीड़ में चाकू घुमा दिया। भीड़ तितर बितर हुई तो आरोपी भाग निकले। इसके बाद में फरियादी ने दुकान पहुंचकर पूरा घटनाक्रम मालिक को उताया। उन्होंने उपचार लिए सुरेश को अस्पताल पहुंचाया और थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस ने इस मामले में चाकू मारकर लूट के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

लुटेरी महिला गैंग पकड़ी गई
हनुमानगंज पुलिस के मुताबिक दीपक पंथी (24) मूलत: सिरोंज जिला विदिशा का रहने वाला है। उसकी बुजुर्ग दादी लक्ष्मीबाई बीमार हैं और एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। गुरुवार की रात को दीपक मंगलवारा इलाके में रहने वाले जफ र भाई के पास इलाज के लिए रुपये लेने गया था। रात करीब दो बजे वह समांतर रोड से पैदल अस्पताल जा रहा था। इसी बीच दो महिलाओं ने उसे रोक लिया और जबरन विवाद करने लगी। इसी बीच महिलाओं का एक साथी बाइक से मौके पर पहुंच गया। उसने दीपक के साथ लात-घूंसों से जमकर मारपीट की और चाकू अड़ाकर डेढ़ हजार रुपये छीन लिए। इसके बाद तीनों मौके से भाग निकले। वारदात के दौरान तीनों एक-दूसरे का नाम ले रहे थे, इसलिए पुलिस ने दीपक की रिपोर्ट पर आरोपी आशीष, परवीन और कशिश के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया। दोनों महिलाएं पिछले साल भी लूटपाट की वारदात को अंजाम दे चुकी हैं। अन्य वारदात के संबंध में पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

Share:

Next Post

पांच नंबर स्टॉप पर देर रात दो कारों में जोरदार भिड़ंत

Sat Dec 19 , 2020
भोपाल। बीती देर रात पांच नंबर स्टॉप के चौराहे पर दो कारों में आमने-सामने से जोरदार भिडंत हो गई है। दोनों लग्जरी कारें होने के कारण दोनों में एयर बैग थे, लिहाजा किसी को गंभीर चोट लगने की सूचना नहीं है। देर रात राहगीरों की सूचना के बाद हबीबगंज पुलिस मौके पर पहुंची थी, तब […]