देश

Indian Army के उत्तरी कमान से Operation data हुए लीक, 3 जवानों पर शक, हो रही छानबीन

नई दिल्ली । सेना (Indian Army) उधमपुर में उत्तरी कमान (Northern Command) मुख्यालय  से संवेदनशील ऑपरेशनल डेटा (Operation data) के कथित लीक किये जाने की जांच की कर रही है. इस जांच के दौरान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों (Pakistani intelligence agencies) से जुड़ा एक ड्रग रैकेट सामने आया है. शुरुआती जांच में तीन जवानों के कथित तौर पर शामिल होने की बात कही जा रही है.

मीडिया में आई खबर के अनुसार सूत्रों ने बताया कि जब जवानों में से एक उधमपुर में था और कथित तौर पर मुख्यालय में ऑपरेशनल डेटा तक पहुंच थी, दो अन्य जवान अलग-अलग बटालियन से थे. ये तीनों अलग-अलग जगहों पर तैनात थे. सूत्रों ने कहा कि तीनों एक दूसरे के संपर्क में बने हुए हैं.



पता चला है कि ड्रग व्यापार में कम से कम दो जवानों की कथित संलिप्तता है. खुफिया एजेंसियों द्वारा जांच में यह बात सामने आई है. गौरतलब है कि 16 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग दो मेजर जनरलों के साथ-साथ जांच दल के सदस्य के रूप में जांच दल के पीठासीन अधिकारी हैं.

तीन जवानों की संलिप्तता सामने आई
एक केंद्रीय खुफिया एजेंसी के सूत्रों ने कहा, पाकिस्तानी लिंक के साथ नशीली दवाओं के व्यापार की जांच के दौरान मामले ऑपरेशनल डेटा लीक की जानकारी मिली. उत्तरी कमान से संबंधित कथित रूप से संवेदनशील ऑपरेशन जानकारी वाली एक पेन ड्राइव को एजेंसी ने इन्क्रिप्ट किया था. सूत्रों ने बताया कि मिलिट्री इंटेलिजेंस को अलर्ट कर दिया गया और तीन जवानों की संलिप्तता सामने आई.आगे की जांच अभी जारी है.
रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जांच जारी है जिसमें और विवरण सामने आएंगे.

 

Share:

Next Post

Tunnel के जरिए संसद भवन से घर जाएंगे Modi

Thu Mar 4 , 2021
नए संसद भवन से प्रधानमंत्री व उपराष्ट्रपति के आवास तक बनेगी सुरंग ट्रैफिक नहीं रोकना पड़ेगा सुरक्षा भी पुख्ता होगी नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) से इंडिया गेट के बीच नई इमारतों के लिए सेंट्रल विस्टा का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है, जिसके तहत संसद (Parliament) भवन को न केवल सुरंग द्वारा […]