देश

Tunnel के जरिए संसद भवन से घर जाएंगे Modi

  • नए संसद भवन से प्रधानमंत्री व उपराष्ट्रपति के आवास तक बनेगी सुरंग
  • ट्रैफिक नहीं रोकना पड़ेगा
  • सुरक्षा भी पुख्ता होगी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) से इंडिया गेट के बीच नई इमारतों के लिए सेंट्रल विस्टा का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है, जिसके तहत संसद (Parliament) भवन को न केवल सुरंग द्वारा सांसदों के चैंबर से जोड़ा जाएगा, बल्कि संसद भवन से ‘गुपचुप’ अपने आवास तक पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री (Prime Minister ) और उपराष्ट्रपति (Vice President) के आवास तक भी सुरंग (Tunnel) बनाई जाएगी।


इस इलाके में संसद के दोनों सदनों के लिए ज्यादा सदस्यों की क्षमता वाली 10 नई इमारतें बनाई जाएंगी, जबकि राष्ट्रपति भवन, मौजूदा संसद भवन, इंडिया गेट और राष्ट्रीय अभिलेखागार की इमारत को वैसा ही रखा जाएगा। योजना के अनुसार नया पीएम हाउस और पीएमओ साउथ ब्लॉक की तरफ बनेगा। वहीं नॉर्थ ब्लॉक के पीछे उपराष्ट्रपति आवास बनेगा। अभी उपराष्ट्रपति आवास जहां साउथ और नॉर्थ ब्लॉक से दूर है, वहीं प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर है। इस आवास को साउथ ब्लॉक के पास बनाने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि प्रधानमंत्री को अपने आवास से दफ्तर और संसद आने-जाने के लिए ट्रैफिक नहीं रोकना पड़ेगा। राष्ट्रपति भवन को इससे लिंक नहीं किया गया है, क्योंकि वह दूर है और राष्ट्रपति संसद में कम ही जाते हैं।

सिंगल लेन होगी सुरंग
प्रधानमंत्री के आने-जाने के लिए बनाई जाने वाली प्रस्तावित सुरंग सिंगल लेन होगी और इसका उपयोग विशेष रूप से नामित व्यक्तियों द्वारा ही किया जाएगा।

Share:

Next Post

जनता पर निर्भरता की बर्बरता... और नेताओं की आत्मनिर्भरता

Thu Mar 4 , 2021
जुमलों से पेट भरता देश इन दिनों एक नए शब्द की जुगाली कर रहा है… प्रधानमंत्री (Prime Minister) पूरे देश को आत्मनिर्भरता  (self-sufficiency) का नारा परोस रहे हैं… शिवराज भी उसी शब्द की जुगाली कर रहे हैं… योगी भी आत्मनिर्भरता के रोगी होने का स्वांग रच रहे हैं… सारे भाजपाशासित राज्यों के मुख्यमंत्री (Chief Minister) […]