टेक्‍नोलॉजी

Oppo A74 5G स्‍मार्टफोन शानदार फीचर्स के साथ जल्‍द देगा दस्‍तक, गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

लंबे समय से खबरे आ रही है कि स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने नये व लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन पर काम कर रही है । अब Oppo A74 5G स्मार्टफोन कथित रूप से गीकबेंच पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के साथ लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग से यह भी संकेत मिला है कि फोन 6 जीबी रैम वेरिएंट और एंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स से लैस हो सकता है। आपको बता दें, कुछ हफ्तों पहले सामने आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Oppo A74 फोन कोई कई सर्टिफिकेशन प्राप्त हुए हैं, जिससे इससे इसके तुरंत लॉन्च का इशारा मिलता है। पुरानी लीक में यह भी दावा किया गया था कि Oppo इस फोन को 4G और 5G दोनों वेरिएंट में लॉन्च करेगी। 4जी वेरिएंट भी कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है।



गीकबेंच लिस्टिंग में CPH2197 मॉडल नंबर का स्मार्टफोन लिस्ट है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह Oppo A74 5G से जुड़ा हुआ है। लिस्टिंग के अनुसार, यह फोन 1.80Ghz बेस फ्रीक्वेंसी वाले प्रोसेसर से लैस होगा और इसके मदरबोर्ड का कोडनेम “holi” होगा। Nashville Chatter की रिपोर्ट के मुताबिक, “holi” कोडनेम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि यूएस चिपमेकर की एंट्री-लेवल 5जी चिपसेट है। फोन का सिंगल कोर स्कोर 523 है और मल्टी-कोर स्कोर 1,758। जैसे कि हमने बताया Oppo फोन 6 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 से लैस हो सकता है।

Oppo A74 फोन जल्द से जल्द लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि यह फोन कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है, जिसमें NBTC, US FCC, TKDN और Global Certification Forum (GCF) आदि वेबसाइट्स शामिल हैं। इसी CPH2197 मॉडल नंबर के साथ यह फोन गीकबेंच पर भी स्पॉट किया जा चुका है। एफसीसी लिस्टिंग में दिखा था कि ओप्पो ए74 5जी फोन Android 11 आधारित ColorOS 11.1 पर काम करेगा। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।

Oppo A74 का एक 4G वेरिएंट भी होगा, जिसका मॉडल नंबर CPH2219 होगा। यह फोन भी की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट देखा जा चुका है, जिसमें China Quality Certification (CQC) वेबसाइट, EEC, Indonesia TKDN, Indonesia Telecom और Wi-Fi Alliance certification शामिल है। Nashville Chatter की रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पो ए74 4जी फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में 6.43 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ होल-पंच कटआउट दिया जाएगा।

Share:

Next Post

फेसबुक ने चीनी हैकर्स के ऑपरेशन को किया फेल

Fri Mar 26 , 2021
वॉशिंगटन। फेसबुक (Facebook)ने कहा कि उसने चीन (china) में हैकर्स (Hackers) द्वारा उस देश के बाहर रहने वाले उइगर अल्पसंख्यक (Uygar minority) के समर्थकों और पत्रकारों की जासूसी (Spying) करने के प्रयासों को बाधित किया है। सोशल नेटवर्क के अनुसार, चीनी हैकर्स के एक समूह ने उइगर समुदाय के सैकड़ों कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और विदेश में […]