टेक्‍नोलॉजी

Skullcandy Indy ANC इयरबड्स भारत में लांच, जानें कीमत व फीचर्स

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Skullcandy ने अपना लेटेस्‍ट व पहला Skullcandy Indy ANC एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरबड्स शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। यह इयरफोन कस्टमाइजेबल ऑडियो पर्सनल साउंड फीचर के साथ आता है। इसे Skullcandy App की मदद से कस्टमाइज किया जा सकेगा। साथ ही इयरफोन Tile ट्रैकर के साथ आता है। मतलब इयरबड्स की लोकेशन की पता चलता रहेगा। ऐसे में डिवाइस के खोने की चिंता नहीं रहेगी। यह इयरफोन सिंगल चार्जिंग में ANC के साथ 19 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ आता है।

Skullcandy Indy ANC कीमत
Skullcandy Indy ANC इयरफोन को भारत में 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह ट्रू ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा। इस इयरफोन को Skullcandy वेबसाइट से प्री-बुक किया जा सकेगा.

Skullcandy Indy ANC इयरबड्स फीचर्स



Skullcandy का पहला TWS इयरफोन Indy ANC है। जो एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन के साथ आता है। इस इयरफोन को Skullcandy ऐस से कनेक्ट किया जा सकेगा। इसकी मदद से यूजर ऑडियो पर्सनल साउंड फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। जिसे यूजर की जरूरत के कस्टमाइज किया जा सकेगा। यह फीचर तय करेगा कि लेफ्ट या फिर राइट कौन से कान मे वॉयस भेजना है। साथ ही ऑडियो की वॉयस को कंट्रोल करने का काम करेगा।
Skullcandy Indy ANC इयरफोन IPX4 रेटिंग के साथ आता है, जो इयरफोन को पसीने और पानी से बचाने में मदद करता है। इयरफोन में 12mm डायनमिक ड्राइवर दिया गया है। यह ब्लूटूथ 5.0 और फुल मीडिया कंट्रोल के साथ आता है। Skullcandy Indy ANC इयरफोन एंबिएंट मोड ऑफर करता है, जिसे मेन सेंसर को होल्ड करके एक्टिव किया जा सकेगा। यह फीचर सोने के दौरान एंबिडेंट न्वाइज को इस्तेमाल करने की सुविधा ऑफर करता है। यूजर दोबारा से टैप और होल्ड करके न्वाइज कैंसिलेशन फीचर को ऑन कर सकेंगे। यह टाइल ट्रैकर सपोर्ट के साथ आता है, जिसे Tile ऐप की मदद से इस्तेमाल किया जा सकता है।

बैटरी खासियत
Skullcandy का दावा है कि हर इयरबड्स ANC मोड के ऑन रहने पर करीब 5 घंटें का प्लेबैक टाइम ऑफर करता है। वही ANC के ऑफ रहने पर इयरबड्स का प्लेबैक रनिंग टाइम 9 घंटों का हो जाता है। चार्जिंग के की मदद से यूजर ANC फीचर ऑन करके 14 घंटों का अतिरिक्त प्लेबैक टाइम हासिल कर सकते हैं। वहीं ANC के ऑफ होने की स्थिति में इयरबड्स से 32 घंटों का प्लेबैक टाइम मिलता है। Indy ANC इयरफोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसे 10 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Share:

Next Post

Oppo A74 5G स्‍मार्टफोन शानदार फीचर्स के साथ जल्‍द देगा दस्‍तक, गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

Fri Mar 26 , 2021
लंबे समय से खबरे आ रही है कि स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने नये व लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन पर काम कर रही है । अब Oppo A74 5G स्मार्टफोन कथित रूप से गीकबेंच पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के साथ लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग से यह भी संकेत मिला है कि फोन 6 जीबी रैम वेरिएंट […]