टेक्‍नोलॉजी

Oppo F19 स्‍मार्टफोन भारत में इस दिन होगा लांच, फीचर्स होंगे जबरदस्‍त


इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Oppo अपने लेटेस्‍ट व दमदार Oppo F19 स्मार्टफोन को भारत में 6 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है , जिसका ऐलान गुरुवार को कंपनी ने किया है। यह नया स्मार्टफोन Oppo F19 सीरीज़ के तीसरे स्मार्टफोन के तौर पर भारत में लॉन्च होगा, जिसमें पहले से ही Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ स्मार्टफोन पिछले महीने लॉन्च हो चुके हैं। Oppo फोन को लेकर दावा किया गया है कि यह सबसे पतला फोन होगा और इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। यह फोन Oppo Sri Lanka साइट पर स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट हो चुका है।

Oppo F19 स्‍मार्टफोन खास फीचर्स
Oppo ने फिलहाल भारत में Oppo F19 के सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है। अब-तक यह खुलासा हो सकता है कि भारतीय वेरिएंट फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले व 5,000 एमएएच बैटरी से लैस होगा। फोन में 33वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिसको लेकर कहा गया है कि यह 72 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देगी। फोन को पांच मिनट चार्ज करके आप 5.55 घंटे तक की वॉयस कॉलिंग या दो घंटे यूट्यूब देख सकते हैं।


हालांकि, श्रीलंका की Oppo वेबसाइट पर इस फोन को सम्पूर्ण स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया है। संभावना है कि इसके कुछ स्पेसिफिकेशन भारतीय वेरिएंट से अलग होंगे। लिस्टिंग के अनुसार, डुअल-सिम (नैनो) Oppo F19 में 6.43-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20: 9 होगा। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 6 जीबी LPDDR4X रैम व Adreno 610 GPU मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें एफ/1.7 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Oppo F19 में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।

Oppo F19 फोन श्रीलंका वेबसाइट पर 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लिस्ट है, जो माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-एफ और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। फोन का डायमेंशन 160.3×73.8×7.95mm और भार 175 ग्राम होगा।

Share:

Next Post

TECNO SPARK 7 स्‍मार्टफोन भारत में इस महीने हो सकता है लांच, जानें क्‍या होगा खास

Fri Apr 2 , 2021
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी TECNO भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। Tecno का नया स्मार्टफोन SPARK 7 होगा। इस फोन की भारतीय मार्केट में अगले हफ्ते लॉन्चिंग होगी। TECNO SPARK सीरीज के स्मार्टफोन को ऑल राउंडर बजट स्मार्टफोन के तौर पर जाना जाता है। कंपनी को अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया […]