टेक्‍नोलॉजी

Airtel ने चुपके से लॉन्च किया सस्‍ता रिचार्ज प्‍लान, 30 दिनों की वैधता में मिलेंगे ये जबरदस्‍त फायदे

नई दिल्ली । कुछ महीने सरकार (government) के आदेश के बाद एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया ने अपने मासिक प्लान पेश किए थे, हालांकि इन प्री-पेड मासिक प्लान को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि लोगों को इसमें फायदे नजर नहीं आ रहे। ऐसे में इन प्लान के लॉन्च होने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि लोग पहला वाले प्लान की रिचार्ज करा रहे हैं। अब इसी बीच Airtel ने चुपके से एक मासिक प्री-पेड प्लान (pre-paid plan) लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इस सस्ते प्लान के बारे में…


Airtel के इस प्लान के बारे में सबसे पहले टेक वेबसाइट ने जानकारी दी है। Airtel के इस प्लान की कीमत 199 रुपये है और इसमें आपको 30 दिनों की वैधता मिलेगी। यह पहली दफा नहीं है जब एयरटेल ने कोई 199 रुपये का प्लान पेश किया है।

2021 तक कंपनी के पास 199 रुपये का प्लान था। पुराने 199 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी और रोज 1 जीबी डाटा मिलता था।

अब नए प्लान को कुल 3 जीबी डाटा के साथ पेश किया गया है और इसकी वैधता 30 दिनों की कर दी गई है। इसके अलावा Airtel के इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। इस प्लान में कुल 300 SMS भी मिलेंगे। नए प्लान को Airtel Thanks एप में देखा जा सकता है।

एयरटेल का यह नया प्लान सभी के लिए काम का नहीं है। यदि आपको वैलिडिटी (validity) चाहिए तो Airtel के पास 99 रुपये का एक प्लान है जिसमें 28 दिनों की वैधता मिलती है। यह प्लान उनके लिए है जो सिर्फ वैलिडिटी और इनकमिंग कॉलिंग चाहते हैं।

Share:

Next Post

Jacqueline Fernandez पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं, मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली जमानत पर होगी सुनवाई

Thu Nov 10 , 2022
डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की जमानत याचिका पर आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। जैकलीन एक बार फिर अदालती कार्यवाही के लिए अपने वकील प्रशांत पाटिल के साथ पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गई हैं। बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के ठगी मामले में […]