टेक्‍नोलॉजी

Oppo A56s 5G: Oppo का नया 5G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

नई दिल्‍ली (New Delhi)। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने घरेलू बाजार में अपने नए 5जी फोन Oppo A56s 5G को लॉन्च कर दिया है। Oppo A56s 5G, 2021 के अक्तूबर में लॉन्च हुए Oppo A56 5G का अपग्रेडेड वर्जन है। Oppo A56s 5G के साथ मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। इसके पहले वाले मॉडल को Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था, हालांकि यह नया फोन हद तक Oppo A56 5G जैसा ही है। नए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है और 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।


Oppo A56s 5G की कीमत
Oppo A56s 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,099 चीनी युआन यानी करीब 13,322 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,299 चीनी युआन यानी करीब 15,748 रुपये रखी गई है। फोन को ब्लैक और ब्लू कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। फोन की बिक्री चीन में शुरू हो गई है और भारत समेत ग्लोबल मार्केट में इसकी उपलब्धता के बारे में फिलहाल कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Oppo A56s 5G की स्पेसिफिकेशन
Oppo A56s 5G में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS UI है। इसके अलावा फोन में 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Mali G57 MC2 GPU, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।

Oppo A56s 5G में दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस पोट्रेट है। कैमरे के साथ डुअल LED फ्लैश लाइट भी मिलेगी। ओप्पो के इस फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

अब बात बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.2, GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Oppo A56s 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग मिलती है।

Share:

Next Post

महापौर सहित मंत्रियों को भी नहीं मिल सकेगी अतिविशिष्ट लंच में एंट्री

Tue Jan 10 , 2023
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ 101 अतिविशिष्टों का कल दोपहर लंच हुआ, जिसका टेबलवार खुलासा अग्निबाण ने किया था। पहले इंदौर से सिर्फ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ताई और सांसद शंकर लालवानी का ही नाम था। मगर ऐन वक्त पर सुबह भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी शामिल हुआ, जिसके लिए […]