टेक्‍नोलॉजी

14 जनवरी को लॉन्‍च होगी बेस्ट की डबल डेकर ई-बसें, यात्री इस एप से बुक कर सकेंगे सीट

नई दिल्ली। बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई (Brihanmumbai Electric Supply) और ट्रांसपोर्ट (BEST) (बेस्ट) इस महीने अपनी प्रीमियम ई-बस सेवा (Premium E-Bus Service) शुरू करेगा और जनवरी 2023 में डबल डेकर ई-बसें शुरू करेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

बेस्ट के महाप्रबंधक लोकेश चंद्र ने मीडियाकर्मियों को बताया कि डबल डेकर ई-बसों के लिए मंजूरी अंतिम चरण में है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 14 जनवरी, 2023 को कम से कम 10 डबल डेकर ई-बसें शुरू की जाएंगी और पहले चरण में बेड़े को धीरे-धीरे बढ़ाकर 50 किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा, इस महीने के आखिर में, बेस्ट ने अपनी प्रीमियम सिंगल-डेकर ई-बस सेवा (Premium Single-Decker E-Bus Service) शुरू करने का फैसला किया है, जिसके लिए यात्री एक एप के जरिए अपनी सीट बुक कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि परिवहन प्राधिकरण (transport authority) अगले साल जून तक 500 इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ टैक्सी सेवा शुरू करने की भी योजना बना रहा है और इसके लिए पहले ही टेंडर (निविदाएं) जारी कर चुका है।


अधिकारी ने कहा कि लोग इन कैब को Chalo app (चलो एप) के जरिए बुक कर सकते हैं। जिसका इस्तेमाल फिलहाल टिकट और बसों की लाइव ट्रैकिंग के लिए किया जा रहा है।

BEST मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में बस सेवा प्रदान करता है, और इसके पास लगभग 3,500 बसों का बेड़ा है, जिसमें 400 से अधिक ई-बसें शामिल हैं।

परिवहन प्राधिकरण के बेड़े में 45 नॉन-एसी डबल डेकर डीजल बसें हैं। लेकिन 2023-24 में उनकी कोडल लाइफ पूरी होने पर उन्हें धीरे-धीरे स्क्रैप कर दिया जाएगा।

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री देंगे ट्रेनिंग, 11 बसों से 334 सरपंच कल जाएंगे भोपाल

Tue Dec 6 , 2022
इंदौर। जिले के 334 सरपंच कल सुबह 6 बजे 11 बसों से भोपाल के जम्बूड़ी ग्राउंड में इकट्ठा होंगे, जहां उनसे मुख्यमंत्री खुद संवाद करेंगे, वहीं सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ट्रेनिंग भी देंगे। कल सुबह 11 बजे से भोपाल स्थित जम्बूड़ी ग्राउंड में पूरे प्रदेश के 23 हजार सरपंचों का समागम होगा। […]