इंदौर न्यूज़ (Indore News)

महापौर सहित मंत्रियों को भी नहीं मिल सकेगी अतिविशिष्ट लंच में एंट्री

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ 101 अतिविशिष्टों का कल दोपहर लंच हुआ, जिसका टेबलवार खुलासा अग्निबाण ने किया था। पहले इंदौर से सिर्फ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ताई और सांसद शंकर लालवानी का ही नाम था। मगर ऐन वक्त पर सुबह भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी शामिल हुआ, जिसके लिए भोपाल के एक आला अफसर ने विशेष प्रयास किए।


वहीं दूसरी तरफ महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित इंदौर के ही मंत्री तुलसीराम सिलावट, उषा ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को भी विशिष्ट लंच में प्रवेश तमाम प्रयासों के बावजूद नहीं मिल सका। 17 टेबलों पर यह विशिष्ट लंच हुआ, जिसमें मालवीय, गुजराती सहित अन्य व्यंजन बनाए गए। विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के लिए नॉनवेज भी परोसा गया। लंच के दौरान इतनी सख्ती की गई कि एक भी फोटो कोई नहीं ले सका। यहां तक कि वेटरों के भी मोबाइल जमा करवा लिए थे। मोदी जी ने बाजरे के खिचड़े, कड़ी, बेसनगट्टे की सब्जी के साथ मालवीय दाल-बाटी का भी
लुत्फ लिया।

Share:

Next Post

फर्टिलाइजर और रिफाइनरी काम्प्लेक्स सहित कई देशों से मिले बड़े निवेश प्रस्ताव

Tue Jan 10 , 2023
इन्दौर में देश का छठा विशाल मॉल खोलने का इच्छुक लुलू ग्रुप ने भी की मुख्यमंत्री से मुलाकात, आर्गेनिक फार्मिंग, इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ-साथ एग्रीकल्चर और टूरिज्म में भी हुए एमओयू साइन इंदौर। वैसे तो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कल से है, मगर उसके पहले आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के चलते भी इंदौर सहित […]