• img-fluid

    64 MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ Oppo का नया स्‍मार्टफोन, जानिए कीमत व अन्‍य खूबियां

  • May 15, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने सोमवार को अपने नए मिड रेंज फोन Oppo F23 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन को लाइव स्ट्रीम इवेंट (live stream event) के जरिए लॉन्च किया गया है। नया ओप्पो एफ-सीरीज स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन को फुल चार्ज होने में 44 मिनट से भी कम का समय लगता है।

    Oppo F23 5G की कीमत
    फोन को भारत (India) में बोल्ड गोल्ड और कूल ब्लैक शेड्स में पेश किया गया है। फोन सिंगल स्टोरेज में आता है, इसके 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है। Oppo F23 5G भारत में कंपनी की वेबसाइट और अमेजन पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसे 18 मई से खरीदा जा सकेगा।


    ओप्पो ICICI और HDFC बैंक कार्ड के जरिए खरीदारी पर फ्लैट 2,500 रुपये की छूट दे रहा है। फोन के साथ एक्सचेंज ऑफर 23,748 रुपये तक का मिलेगा और इसके साथ 2,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर है। वहीं फोन के साथ कंपनी नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी दे रही है।

    Oppo F23 5G की स्पेसिफिकेशन
    फोन को भारत में डुअल सिम सपोर्ट के साथ पेश किया है। फोन में 6.72 इंच का फुल-एचडी प्लस एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 20 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और (1,080×2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर और 8 जीबी तक LPDDR4X रैम का सपोर्ट मिलता है। रैम को 16 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। Oppo F23 5G में 256GB UFS3.1 इनबिल्ट स्टोरेज है।

    ओप्पो F23 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑटोफोकस और f / 1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेकेंडरी कैमरा f / 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर है।

    Oppo F23 5G में 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है।

    Share:

    जगदीप धनखड़ और किरण रिजिजू के खिलाफ दायर याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया सर्वोच्च न्यायालय ने

    Mon May 15 , 2023
    नई दिल्ली । सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने सोमवार को बॉम्बे लॉयर्स एसोसिएशन द्वारा (By Bombay Lawyers Association) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhad) और कानून मंत्री किरण रिजिजू (Law Minister Kiren Rijiju) के खिलाफ दायर (Filed against) याचिका पर (On Petition) विचार करने से इनकार कर दिया (Refused to Entertain) । केंद्रीय कानून […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved