बड़ी खबर

इडी,सीबीआई या राज्यपाल के जरिए परेशान किया जा रहा है विपक्ष को – अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली । दिल्ली के सीएम (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि विपक्ष (Opposition) को इडी, सीबीआई या राज्यपाल के जरिए (Through ED, CBI or Governor) परेशान किया जा रहा है (Is being Harassed) । राबड़ी देवी के घर सीबीआई पहुंचने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह ग़लत है,विपक्ष के लोगों पर छापे मारना सही नहीं है । केजरीवाल ने कहा कि मैंने कल कहा था कि यह ट्रेंड बन रहा है कि जिन राज्यों में विपक्ष है वहां उन्हें काम नहीं करने दिया जाएगा।


आपको बता दे कि सीबीआई ने सोमवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर नौकरी के लिए जमीन घोटाले के सिलसिले में छापेमारी की । सीबीआई के एक सूत्र ने कहा, हम मामले में जांच कर रहे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी को मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी मिल गई है। जनवरी में, एजेंसी ने संबंधित अदालत के समक्ष अभियोजन स्वीकृति पत्र प्रस्तुत किया था।

सीबीआई ने पिछले साल अक्टूबर में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और उनकी बेटी हेमा यादव सहित मामले में 16 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। सीबीआई ने कहा था कि जांच के दौरान यह पाया गया है कि आरोपियों ने मध्य रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक और केंद्रीय रेलवे के सीपीओ के साथ साजिशकर जमीन के बदले में अपने या अपने करीबी रिश्तेदारों के नाम पर लोगों को नियुक्त किया था।

 

Share:

Next Post

Women Day 2023: महिलाओं को कर्ज देना पुरुषों की तुलना में कम जोखिम भरा: अध्ययन

Mon Mar 6 , 2023
नई दिल्ली: आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने से लेकर कारोबार को आगे बढ़ाने जैसी जरूरतों तक के लिए लोग अमूमन कर्ज लेते हैं. इसके लिए लोग बैंक (Bank) या एनबीएफसी (NBFC) का रुख करते हैं. हालांकि कर्ज लेने और कर्ज की किस्तों (Loan Repayment) को सही से चुकाने में ठीक-ठाक खाई रहती है. अगर कर्ज […]