• img-fluid

    छिंदवाड़ा के विकास को रोकने के लिए विरोधी दल पूरी तरह सक्रिय हैं – कमलनाथ

  • April 18, 2024


    छिंदवाड़ा । कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा कि छिंदवाड़ा के विकास को रोकने के लिए (To Stop the Development of Chhindwada) विरोधी दल (Opposition Parties) पूरी तरह सक्रिय हैं (Are Fully Active) । इस चुनाव में ऐसा लग रहा है जैसे चुनाव नहीं, बल्कि युद्ध हो रहा है। इस चुनाव में दबाव, प्रलोभन का सहारा लिया जा रहा है।


    मध्य प्रदेश में पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान होने वाला है। पहले चरण के चुनाव की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा है, जिसे कमलनाथ परिवार का गढ़ माना जाता है। बीते 45 साल में हुए चुनाव में सिर्फ एक बार कमलनाथ को हार का सामना करना पड़ा है। बीते साढ़े चार दशक में छिंदवाड़ा में आए बदलाव का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने कहा कि इस समय छिंदवाड़ा में जितना काम हुआ है, उतना शायद ही किसी सांसद ने किया हो । छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ का भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू से मुकाबला है। इस चुनाव में दोनों ही दलों ने अपनी ताकत झोंक रखी है। कांग्रेस जहां विकास का हवाला दे रही है, वहीं भाजपा कमलनाथ के परिवार को बाहरी बता रही हैं।

    पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा वासियों को दिए एक संदेश में बीते 45 साल और क्षेत्र से अपने संबंधों का जिक्र करते हुए कहा, “पिछले 45 साल से मैं छिंदवाड़ा की सेवा कर रहा हूं और मैं गर्व से कह सकता हूं कि आप सब के सहयोग से छिंदवाड़ा में इतना काम हुआ है जितना किसी सांसद ने शायद ही अपने क्षेत्र में कराया हो। जिस छिंदवाड़ा के सिर्फ 440 गांव में बिजली हुआ करती थी, आज वहां सभी 2000 से अधिक गांव में बिजली पहुंच गई है।”

    छिंदवाड़ा में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने कहा, देश में सबसे अधिक 6000 किलोमीटर ग्रामीण सड़क छिंदवाड़ा जिले में बनी है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। कोविड के समय जब पूरे देश में लोग परेशान हो रहे थे, तब भी छिंदवाड़ा एकमात्र ऐसा जिला रहा जहां लोगों को ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई और दवाई तथा इंजेक्शन समय पर मिले। मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा के सिमरिया में बना और हम सबको भगवान हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने का अवसर मिला।

    कमलनाथ ने आगे कहा, जिस छिंदवाड़ा और आसपास के क्षेत्र में लोग रेलगाड़ी देखने को तरसते थे आज वहां से देश के प्रमुख शहरों के लिए रेल गाड़ियां चल रही हैं। मुख्यमंत्री रहते मेडिकल कॉलेज और कृषि विश्वविद्यालय स्वीकृत किए जिनका काम भाजपा ने धीमा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस चुनाव में दबाव, प्रलोभन का सहारा लिया जा रहा है। इस चुनाव में ऐसा लग रहा है जैसे चुनाव नहीं, बल्कि युद्ध हो रहा है। छिंदवाड़ा के विकास को रोकने के लिए विरोधी दल पूरी तरह सक्रिय हैं।

    Share:

    MP की 6 सीटों पर जीत के लिए PM मोदी और राहुल गांधी ने बहाया पसीना, CM मोहन ने इस मामले में मारी बाजी

    Thu Apr 18 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पहले चरण के चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के स्टार प्रचारकों (Campaigners) ने पूरी ताकत झोंक दी है. पिछले दस दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के मध्य प्रदेश में तीन चुनावी कार्यक्रम हो चुके हैं, जिनमें से दो 19 अप्रैल को पहले चरण के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved