उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मनोरंजन

मॉडल मंडी एक्ट लागू किए जाने का विरोध

उज्जैन। कृषि उपज मंडियों में मॉडल मंडी एक्ट लागू किए जाने का विरोध प्रदेशभर में शुरू हो गया है। गुरुवार को कृषि उपज मंडी,चिमनगंज के कर्मचारियों ने मंडी गेट पर धरना दिया और प्रदर्शन करते हुए मॉडल मंडी एक्ट लागू किए जाने का विरोध किया।
मंडी कर्मचारियों ने नारेबाजी भी की। इनका कहना था कि यह एक्ट न तो मंडी कर्मचारियों के और न ही अधिकारियों के हित में है। किसान, हम्माल और तुलावटियों का भी नुकसान होगा। एक्ट लागू होने से बहुराष्ट्रीय कंपनियों का हस्तक्षेप बढ़ेगा और मंडी बोर्ड के हाथों में कुछ नहीं रहेगा। नतीजतन मंडी शुल्क की वसूली नहीं हो पाएगी। मंडी के कर्मचारियों-अधिकारियों को वेतन देने के लिए रूपयों का इंतजाम भारी पड़ जाएगा। चेतावनी दी कि यदि 20 जुलाई तक इस संबंध में कोई उचित निर्णय नहीं हुआ तो प्रदेशभर के मंडी बोर्ड कर्मचारी विधानसभा का घेराव करेंगे।
Share:

Next Post

2022 के युवा ओलंपिक खेल 2026 तक स्थगित, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने लिया फैसला

Thu Jul 16 , 2020
पेरिस । वर्ष 2022 में सेनेगल के डकार में होने वाले युवा ओलंपिक खेलों को 2026 तक स्थगित कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने यह फैसला किया। आईओसी ने कहा कि 22 अक्तूबर से नौ नवंबर, 2022 तक डकार (सेनेगल) में होने वाले युवा ओलंपिक खेलों को 2026 तक […]