उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

13 प्रांतों के निशानों और 121 झंडों की शोभायात्रा निकली

  • गोगा देवजी एवं भगवान महाकालेश्वर का हुआ मिलन-छडिय़ों का दो दिवसीय मेला लगा

उज्जैन। श्रीक्षेत्र वाल्मीकि धाम द्वारा गोगा देवजी एवं भगवान महाकालेश्वर का मिलन कराया गया तथा गोगादेवजी की छडिय़ों के दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया।



संत उमेशनाथ महाराज गोगाजी महाराज का चित्र और रोट प्रसाद के पूजन के लिए गाडिय़ों के काफिले के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे। महाकाल मंदिर गर्भ गृह में गोगाजी और महाकाल भगवान का मिलन हुआ। मंदिर गर्भ गृह में महंत विनीत गिरीजी, पं. दिनेश त्रिवेदी और राजेन्द्र शर्मा, राम शर्मा एवं पुरोहित, पुजारीगणों की मौजूदगी में पूजन अर्चन किया गया। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, विधायक पारस जैन, चेतन यादव, अनिल जैन, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, विधायक रामलाल मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, कलावती यादव सहित पार्षद और अन्य लोग मौज्ूद रहे। दो दिवसीय मेले में लगभग 13 प्रांतों की छडिय़ां शामिल हुईं तथा 121 झंडों की शोभायात्रा शाम को 7.15 बजे महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर श्रीक्षेत्र वाल्मीकि धाम पहुंची। इस कार्यक्रम में झांसी उत्तर प्रदेश, राजस्थान जयपुर, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उड़ीसा, हरियाणा और पंजाब के भक्तजनों ने भाग लिया। श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम की ओर से सभी निशानों के भगत उस्ताद खलीफा का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

Share:

Next Post

2 लाख लूटने के बाद स्कूटी को बदमाशों ने पिंगलेश्वर में फैंका

Fri Sep 1 , 2023
कल शाम विजयागंज मंडी मार्ग पर हुई थी घटना-बारदान का पैमेंट लेकर आ रहे थे व्यापारी उज्जैन। उज्जैन के दो बारदान व्यापारी कल दत्तोतर मंडी से 2 लाख रुपए लेकर जूपिटर वाहन से उज्जैन आ रहे थे। इस दौरान विजयागंज मंडी रोड पर दो अज्ञात बदमाशों ने धक्का देकर उन्हेें गिराया और उनका वाहन लेकर […]