इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में आज तेज बारिश की संभावना के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी

इंदौर। मौसम विभाग ने आज फिर इंदौर में तेज बारिश की संभावना के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि तडक़े हल्की बारिश के बाद से मौसम खुला हुआ है। शाम तक बारिश की उम्मीद की जा रही है। अन्यथा मौसम विभाग का यह अलर्ट भी पिछले अलर्ट्स की तरह गलत साबित होगा।


विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री रहा, जो सामान्य था। कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे तक शहर में 5.7 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। जबकि कल मौसम विभाग ने दिन में अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया था। लेकिन दिनभर मौसम खुला रहा। तडक़े हल्की बारिश के बाद यह आंकड़े दर्ज हुए हैं। वहीं आज फिर भोपाल मौसम केंद्र ने इंदौर में तेज बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, लेकिन मौसम खुला हुआ है।

Share:

Next Post

अधीर रंजन चौधरी ने की पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाने की मांग, लिखा पत्र

Tue Jul 26 , 2022
कोलकाता: पश्चिम बंगाल एसएससी भर्ती घोटाले मामले में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखकर पार्थ चटर्जी को तुरंत मंत्री पद से बर्खास्त करने का आग्रह किया है. अधीर रंजन चौधरी ने पत्र में लिखा है कि साल 2014-2021 के दौरान शिक्षा मंत्री रहे पार्थ चटर्जी पर शिक्षक भर्ती में […]