बड़ी खबर

ऑनलाइन ऑर्डर किया 71 हजार का मोबाइल, मिला 5 रुपये का सिक्का और एक साबुन


अलुवा । कभी-कभी ऑनलाइन समान खरीदना, लोगों को महंगा पड़ जाता है। केरल के एक शख्स ने 71 हजार रुपये (71 thousand) का मोबाइल (Mobile) ऑर्डर (Order) किया था। जब ये फोन का बॉक्स घर पर पहुंचा तो उसमें से फोन की बजाय 5 रुपये का सिक्का (5 rupees coin) और एक साबुन (A soap) निकला।


घटना केरल के अलुवा शहर की है। जहां नूरुल अमीन नाम एक शख्स ने अमेजन से आईफोन-12 का ऑर्डर किया था, लेकिन इस महीने की शुरुआत में जब ये फोन का बॉक्स पहुंचा तो उसमें से साबुन की एक टिकिया और पांच रुपये का एक सिक्का मिला।
जानकारी के अनुसार अमीन, अमेजन के रेगुलर कस्टमर हैं। उन्होंने 12 अक्टूबर को फोन ऑर्डर किया था, जिसके लिए रुपये का भी भुगतान कर दिया था। 15 अक्टूबर को उन्हें फोन का पैकेज मिला। हालांकि हैदराबाद से भेजे जाने के बाद जब उनका ऑर्डर एक दिन के लिए सलेम में रुका तो उन्हें शक हुआ। दो दिन में ज्यादातर पैकेज हैदराबाद से कोच्चि पहुंच जाते हैं, लेकिन उनके ऑर्डर में तीन दिन लग गए। शक होने पर उन्होंने अमेजन डिलीवरी ब्वॉय के सामने ही डब्बा खोला। ऐसा करते हुए उन्होंने एक वीडियो भी बना लिया। उन्होंने कहा कि बॉक्स का वजन आईफोन के वजन के बराबर ही था।

अमीन ने जब वो पैकेज खोला, तो ये देखकर उनकी हालत खराब हो गई कि, पैकेज में फोन की जगह बर्तन धोने वाला साबुन रखा था, साथ ही एक पांच रुपये का सिक्का भी रखा था। इसके बाद अमीन ने तुरंत अमेजन कस्टमर केयर को फोन किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि झारखंड में कोई व्यक्ति 25 सितंबर से आईफोन का इस्तेमाल कर रहा था। अमीन के फोन बुक करने के 15 दिन पहले से ही ये फोन यू स हो रहा था।
पुलिस ने इस मामले को लेकर अमेजन के अधिकारियों और फोन के विक्रेता से भी बात की। दुकानदार ने कहा कि फोन स्टॉक में नहीं है, कस्टमर की राशि वापस कर दी गई है। पुलिस ने पैसे वापसी की पुष्टि करते हुए कहा कि दुकानदार ने पैसे वापस कर दिए हैं, लेकिन मामले की जांच जारी है।

Share:

Next Post

दिवाली से पहले सोने के साथ बढ़ी चांदी की चमक, देखें आज के नये रेट

Mon Oct 25 , 2021
दिवाली से पहले भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन के मुकाबले आज यानी 25 अक्टूबर की सुबह सोना और चांदी (gold and silver) दोनों के रेट में बढ़ोतरी हुई है. देश भर में धनतेरस के मौके पर आभूषण खरीदने का रिवाज […]