इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सडक़ हादसों से नहीं रुक रहा मौत का तांडव, नाबालिग सहित बुजुर्ग की मौत


बारिश से बचने की तैयारी कर रहे युवक की भी गई जान, करंट से भी एक की मौत
इंदौर।  पिछले दो दिनों में सिमरोल (Simrol) और तेजाजी नगर ( Tejaji Nagar) सहित अन्य जगह हुए सडक़ हादसों (Road accidents) में चार लोगों की मौत (Death) हो गई, वहीं हादसों में मौत का तांडव थम नहीं रहा है। हादसे में घायल एक नाबालिग (Minor) सहित एक बुजुर्ग की भी मौत हुई है।


तेजाजी नगर क्षेत्र (Tejaji Nagar area) में रफ्तार से दौड़ रहे डंपर ने सडक़ पार कर रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी थी। घटना में पिता की मौेक पर ही मौत हो गई थी। बाद में घायल 12 वर्षीय उसके बेटे ने भी दम तोड़ दिया। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित ब्रिज (Bridge) के पास हादसा हुआ था। रफ्तार (Speed) से आ रहा डंपर बायपास पर ब्रिज से होते हुए कैलोद फाटे की और से जा रहा था, तभी उसके सामने बाइक सवार मोरसिंह पिता बद्री निवासी धार और बाइक में पीछे बैठा उसका बेटा आरव चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि डंपर बाइक और उसमें सवार मोरसिंह और आरव को कई फीट तक घसीटता ले गया। बाद में दोनों वाहनों में आग लग गई। मोरसिंह की तो मौके पर ही मौत हो गई थी। घायल आरव को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने भी दम तोड़ दिया।


दो बुर्जुग सडक़ हादसे का शिकार, एक की मौत
बेटमा (Betma) से लौट रहे इंदौर के दो बुर्जुग सडक़ हादसे का शिकार हो गए। एक की मौत हो गई। विजय नगर क्षेत्र (Vijay Nagar area) का रहने वाला 55 वर्षीय श्रीराम रघुवंशी अपने साथी के साथ बाइक से बेटमा गए थे। लौटते समय छोटी बेटमा के पास किसी वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। गंभीर चोटे लगने के चलते श्रीराम रघुवंशी की मौत हो गई। उधर सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने बताया कि 58 वर्षीय संतोष पिता बच्चू कुरील ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह बीमारी से पीडि़त था। लॉकडाउन के दौरान भी उसने आत्महत्या का प्रयास किया था। उस दौरान उसकी जान बच गई थी।

Share:

Next Post

बैक खातों, लॉकर और उज्जैन की जमीन की जानकारी जुटा रहा ईओडब्ल्यू

Wed Jun 15 , 2022
इंदौर। ईओडब्ल्यू (EOW) ने कल नगर निगम अपर आयुक्त के पीए मुकेश पांडे (Municipal Corporation Additional Commissioner’s PA Mukesh Pandey) के तीन ठिकानों पर छापा मारकर उसकी ढाई करोड़ की संपत्ति का खुलासा किया है। टीम उसके घर पहुंची तो वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकल रहा था। टीम को देखते ही बोला- कुछ लोग […]